Mahakumbh 2025: यूपी में भगवा रंग की बसें श्रद्धालुओं को कराएंगी महाकुंभ का सफर, मिलेंगी नई और आधुनिक सुविधाएं

admin

comscore_image

आजमगढ़: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के हर शहरों में विभिन्न प्रकार की तैयारी की जा रही हैं. इसी तरह आजमगढ़ में भी परिवहन विभाग द्वारा कुंभ मेले में यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए जोर-जोर से तैयारी की जा रही है.

महाकुंभ में आजमगढ़ परिक्षेत्र से 114 बसें भेजने का प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है, जिसमें सभी बसें BS6 मानक के अनुरूप चलाई जाएंगी, जिससे प्रदूषण पर भी नियंत्रण लगाया जा सके. इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को प्रयाग तक की यात्रा करने के लिए भगवा रंग की बसें संचालित की जाएगी.

महाकुंभ 2025 का लगेगा टैग

श्रद्धालुओं को महाकुंभ की यात्रा करने के लिए जिले के हर स्थान से बसों का संचालन किया जाएगा. इसके लिए रोडवेज परिक्षेत्र के द्वारा विभिन्न प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. यात्रियों की सुविधा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से भी बसों का संचालन कराया जाएगा. इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ की यात्रा करने वाली बसों पर महाकुंभ 2025 के अलावा पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का लोगो भी चश्मा किया जाएगा. ताकि प्राकृतिक परिवेश में पॉलिथीन का उपयोग न करने का संदेश भी दिया जा सके.

रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा 

प्रशासन द्वारा बसों को भगवा रंग में रंगने के लिए सेवा प्रबंधन ने मुख्य प्रधान प्रबंधक को 5 लाख 54 हजार का प्रस्ताव भेजा है. बजट की स्वीकृति मिलने के बाद बसों को भगवा रंग में तब्दील किया जाएगा. महाकुंभ के लिए संचालित होने वाली सभी बसों में श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम भी होगा. जिससे बेसन की रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा. इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन और हर सीट पर मोबाइल चार्ज जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी.

ग्रामीण इलाकों से बसों की बुकिंग की सुविधा

परिवहन विभाग आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से कुंभ मेले के लिए 114 बसें प्रस्तावित की गई हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बेसन का संचालन किया जाएगा. श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने-जाने में किसी तरीके की दिक्कत ना हो. इसके लिए कस्बे वह ग्रामीण इलाकों से भी बसों का संचालन किया जाएगा. किसी स्थान पर समूह में जाने वाले के लिए 400 किलोमीटर तक आने और जाने के लिए बस को 24 घंटे के लिए बुक करने का भी प्रावधान होगा. समूह के रूप में 27 हजार रुपए में बसों को बुक किया जा सकेगा.
Tags: Azamgarh news, Bus Services, Local18, UP news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 07:33 IST

Source link