Perth Weather Report IND VS AUS 1st Test Match Will it rain in first test latest weather condition big update | Perth Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में होगी बारिश? पर्थ में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानें अपडेट

admin

Perth Weather Report IND VS AUS 1st Test Match Will it rain in first test latest weather condition big update | Perth Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में होगी बारिश? पर्थ में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानें अपडेट



IND vs AUS 1st Test Match Perth Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. भारत पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत चुका है. 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में और 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अब टीम इंडिया की हैट्रिक लगाने पर है. इस पर यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है. हालांकि, वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पत्नी रितिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है.
रोहित की जगह बुमराह होंगे कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद टीम पर काफी दबाव है. उस रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी सीरीज जीतने का लक्ष्य रख रही है. रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं. उनका नहीं होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. कोच गौतम गंभीर को टीम में कई बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं.
WTC फाइनल पर टीम की नजर
अगर भारत इस सीरीज में चार टेस्ट मैच जीत लेता है तो वह सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी.  2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को घर में टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है. पिछले साल दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में आमने-सामने थीं, जिसमें दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 साल बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फिर दिखेगा चेतेश्वर पुजारा का धमाका, टेस्ट सीरीज के लिए अचानक मिली ये बड़ी जिम्मेदारी!
पर्थ में मौसम का हाल
22 नवंबर को पर्थ में मौसम सुहाना रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवा की गति 17 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम की ओर रहेगी. आद्रता का स्तर 52% रहेगा और बारिश की संभावना बहुत कम है. बादलों की चादर 57% होगी और दृश्यता 10 किलोमीटर होगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली मचाएंगे गदर, राहुल द्रविड़ का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.



Source link