धूमधाम से मंदिर में करवाई जा रही थी शादी, दूल्हा-दुल्हन का नाम सुन भागे मेहमान, झट से आई पुलिस

admin

धूमधाम से मंदिर में करवाई जा रही थी शादी, दूल्हा-दुल्हन का नाम सुन भागे मेहमान, झट से आई पुलिस

गाजियाबाद/रोहित सिंह. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मोदीनगर के गोविंदपुरी इलाके में शिव शक्ति धाम मंदिर के परिसर में बनी धर्मशाला में निकाह कराने का मामला सामने आया है. इस घटना ने इलाके में विवाद खड़ा कर दिया है. हिंदू संगठनों ने इसे लेकर हंगामा किया और जांच की मांग की है. मिली जानकारी के मुताबिक, शिव शक्ति धाम मंदिर में मुस्लिम समाज के एक जोड़े का निकाह कराया गया. इस निकाह के लिए मंदिर की कमेटी ने 4200 रुपये की रसीद भी काटी, जो शबनम नाम की महिला के नाम पर है.

निकाह के बाद जब यह बात हिंदू संगठनों को पता चली, तो उन्होंने मंदिर पर पहुंचकर हंगामा किया. हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. हिंदू युवा वाहनी के नीरज शर्मा ने कहा, ”चंद पैसों के लालच में मंदिर कमेटी ने धर्म का अपमान किया है. इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.” घटना के कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर में बने कमरों के सामने मुस्लिम समाज के लोग बैठे हैं. शादी संपन्न होने के बाद सामान एक गाड़ी में लोड किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बारात लोनी से मोदीनगर आई थी.

रातभर जागती रही युवती… सुबह दौड़ी-दौड़ी पहुंची प्रेमानंद महाराज के आश्रम, संत से मिलते ही जो हुआ…

वहीं हिंदू संगठनों का आरोप है कि मंदिर की कमेटी ने चंद पैसों के लिए धर्म का अपमान किया है. देखना होगा फिलहाल हिन्दू संगठन ने तहरीर लिख कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया ऐसा मामला प्रकाश में आया है. हिन्दू वाहिनी के नीरज शर्मा द्वारा  थाना मोदीनगर पर यह तहरीर दी गई. गोविन्दपुरी स्थित शिव शक्ति धाम मन्दिर में ट्रस्ट द्वारा एक व्यक्ति मनोज सक्सेना को ठेका दिया गया है, जो वहां पर कार्यक्रम आदि आयोजित करता है.

1000 KM दूर से भाभी के पास आया युवक, कहा- ‘दुबई जा रहा हूं…’, फिर जो हुआ जान फट से आई पुलिस

इसके द्वारा एक मुस्लिम परिवार को शादी हेतु मन्दिर परिसर के बगल में स्थित कमरे और धर्मशाला आवंटित की गई थी. जहां पर निकाह हुआ है, ठेकेदार मनोज सक्सेना के इस कृत्य से नीरज शर्मा और अन्य की भावनाएं आहत हुईं ह. प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. ठेकेदार मनोज सक्सेना को हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 22:55 IST

Source link