पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी? PCB अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा इशारा, कहा- हमने ICC को..| Hindi News

admin

पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी? PCB अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा इशारा, कहा- हमने ICC को..| Hindi News



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत-पाकिस्तान तनाव बरकरार है. एक तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी जिद पर अड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मुद्दा साफ होने के बाद भी उम्मीदों पर टिका है. सोमवार को इस मुद्दे पर PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने आईसीसी को भेजे सवालों पर बात की और साफ किया कि उनकी उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. हालांकि, आईसीसी की तरफ से इस मुद्दे पर फिलहाल कोई स्टैंड नहीं लिया गया है. 
पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी? 
बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए साफ इनकार कर दिया, इस बात की पुष्टि खुद पीसीबी ने की थी. इस फैसले के बाद मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के जरिए बीसीसीआई के फैसले पर स्पष्टीकरण की मांग की है. जिसका जवाब अभी तक बीसीसीआई को नहीं मिला है. लेकिन मोहसिन नकवी ने साफ किया कि उन्हें अभी भी पाकिस्तान में मेगा टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उम्मीद है. 
क्या बोले मोहसिन नकवी?
ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन नकवी ने लाहौर गद्दाफी स्टेडियम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘हमने आईसीसी को अपने सवाल भेजे हैं. हम अभी भी उनके रिप्लाई के इंतजार में हैं. मेरा मानना है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए और किसी भी देश को इन्हें मिलाना नहीं चाहिए. मैं अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सकारात्मक उम्मीदें रखता हूं.’
PCB अध्यक्ष का BCCI पर निशाना
मोहसिन नकवी ने आगे कहा, ‘जिस भी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफ़ाई किया है, वे पाकिस्तान आने के लिए तैयार हैं. किसी को भी यहां आने के लिए कोई भी आपत्ति नहीं है. मैं आज फिर कहूंगा कि भारत को कोई चिंता है तो हमें बताएं. हम उनकी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनके पास कोई ठोस वजह है.’
ये भी पढ़ें.. AUS vs PAK: बाबर आजम के अच्छे दिन.. विराट कोहली को पछाड़ा, 15 दिन में टूट सकता है रोहित का महारिकॉर्ड
नकवी ने कहा, ‘हमारे लिए पाकिस्तान की गरिमा सबसे जरूरी है. मुझे लगता है कि ICC को अपनी विश्वसनीयता के बारे गहराई से सोचना होगा कि क्या वे सभी देशों के लिए एक संगठन हैं. उस रूट को फिर से शेड्यूल किया गया है. फिलहाल हमें टूर्नामेंट के को लेकर किए गए किसी भी बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.’



Source link