नोएडाः हवा में जहर घुला हुआ है और ये किसी से छिपा हुआ नहीं है. हवा इतनी दमघोंटू है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. कोरोना काल के बाद एक बार फिर मास्क का दौर लौट आया है. आंखों में जलन, सीने में घबराहट और सांसों में घरघराहट जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआई की, जो बेहद खतरनाक हो चुका है. प्रदूषण का स्तर 400 के पास पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद तक करने का निर्देश दे दिया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये समस्या दिल्ली के बच्चों को ही हो रही है. क्योंकि एनसीआर में अभी तक छोटे बच्चों के स्कूल खुले हुए हैं. नोएडा हो या गाजियाबाद, हर जगह स्कूल खुले हैं, जहां हजारों बच्चे इस जहरीली हवा के बीच स्कूल जाने को मजबूर हैं.
दिल्ली में स्कूल हो गए बंददिल्ली में सरकार ने सोमवार से ग्रैप-4 लागू कर दिया है. सोमवार सुबह 8 बजे से कई और बंदिशें दिल्ली में लगाई जा रही हैं, जिसमें 6ठीं क्लास से ऊपर की स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है, जिसमें दिल्ली सरकार और अन्य स्कूलें ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था कर सकती हैं. साथ ही भारी वाहनों और पेट्रोलृडीजल से चलने वाले ट्रकों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.
हरियाणा में भी स्कूल बंदवहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. हरियाणा में प्रदूषण और धुंध के चलते चार जिलों के प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चार जिलों के स्कूलों में 5वीं क्लास के बच्चों को फिजिकल क्लासेस बंद कर दी गई है.
दिल्ली में लगातार 5 दिन से एयर क्वालिटी गंभीरबता दें कि दिल्ली में लगातार 5 दिन से वायु प्रदूषण गंभीर कैटेगरी में दर्ज किया जा रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार रविवार की सुबह सात बजे दिल्ली की 14 जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया. हरियाणा के कई जिलों में भी एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है.
नोएडा-गाजियाबाद में भी 400 पहुंचा एयर क्वालिटीनोएडा-गाजियाबाद की एक्यूआई की बात करें तो 350 से 400 के बीच लगातार दर्ज किया जा रहा है. हापुड़ और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में भी यही हालात हैं. एनसीआर में फिलहाल ग्रैप-3 लागू किया गया है. लेकिन स्कूलों के बंद करने पर कोई निर्णय ले गया है.
Tags: Noida newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 06:49 IST