Rafael Nadal Davis cup Tournament: टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज ने राफेल नडाल को डेविस कप जीतने के लिए एक बड़ी प्रेरणा बताया है. उन्होंने नडाल के फेयरवेल मैच में उनके साथ होने को लेकर उत्साह जताया है. नडाल ने पुष्टि की है कि डेविस कप उनके शानदार करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा और अल्कराज स्पेन के महानतम खेल आइकनों में से एक को शानदार फेयरवेल मैच देने के लिए बेताब हैं. स्पेन ने छह डेविस कप खिताब जीते हैं, जिनमें से चार में नडाल ने भूमिका निभाई है. स्पेन अब मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का सामना करेगा.
अल्काराज ने क्या कहा?
अल्काराज ने कहा, ”यह शायद मेरे करियर का सबसे खास टूर्नामेंट है, क्योंकि जो हो रहा है, वह बहुत बड़ी चीज है. डेविस कप हमेशा से एक ऐसा टूर्नामेंट रहा है जिसे मैं एक दिन जीतना चाहता हूं. कोई भी खिलाड़ी अपने अविश्वसनीय करियर को खिताब के साथ खत्म करने के लिए इससे अधिक का हकदार नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि वह जानते हैं कि डेविस कप नडाल के लिए कितना खास है.
ये भी पढ़ें: यानिक सिनर ने कैस्पर रुड को बुरी तरह हराया, एटीपी फाइनल में इस प्लेयर से होगी टक्कर
नडाल का करियर
नडाल ने 30 में से 29 एकल मैच और 12 में से आठ युगल मैच जीते हैं. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं. चोटों के कारण पिछले दो सत्रों में मुश्किल से ही कोई मैच खेला है. 2024 सत्र के अंत में वे खेल से संन्यास ले लेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ से फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया का दिग्गज बैटर हुआ फिट, पर्थ टेस्ट में करेगा ओपनिंग!
नडाल के फैन हैं अल्काराज
अल्काराज और नडाल ने इस साल पेरिस में हुए ओलंपिक में युगल में साथ मिलकर खेला था. हालांकि, दोनों मेडल नहीं जीत पाए थे.कार्लोस अल्काराज अपने सीनियर राफेल नडाल के बड़े प्रशंसक हैं. वे डेविस कप में स्पेन की जीत के लिए उत्सुक हैं. नडाल के लिए यह अंतिम टूर्नामेंट होगा और अल्काराज उनके लिए एक शानदार फेयरवेल मैच देना चाहते हैं.