shreyas iyer named captain of mumbai for syed mushtaq ali trophy prithvi shaw also in squad | IPL ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर बन गए इस टीम के कप्तान, पृथ्वी शॉ की भी एंट्री

admin

shreyas iyer named captain of mumbai for syed mushtaq ali trophy prithvi shaw also in squad | IPL ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर बन गए इस टीम के कप्तान, पृथ्वी शॉ की भी एंट्री



Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित होना है. इससे पहले भरतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से जुडी बड़ी खबर सामने आई है. श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए रविवार को 17 सदस्यीय मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जिसमें पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया. टीम में अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं, जो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. 
टीम इंडिया में वापसी पर नजर
टूर्नामेंट का पहला हिस्सा हाल ही में खत्म हुआ है. साथ ही वापसी करने वाले बल्लेबाज सिद्धेश लाड भी टीम में शामिल हैं. अय्यर इस रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. 
रणजी ट्रॉफी में जमाए शतक
अय्यर ने इस साल जो भी सैकड़े जड़े हैं, वे सभी बड़े शतक हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई.  
पृथ्वी शॉ की भी एंट्री
टीम में 25 साल के पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है, जिन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को भी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में शामिल किया गया है.
मुंबई की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान.



Source link