india vs australia first test perth cricket ground pat cummins jasprit bumrah bowling comparison in perth | IND vs AUS: बुमराह या कमिंस, पर्थ के मैदान पर किसके आंकड़े बेस्ट? ये खूंखार बॉलर है नंबर-1

admin

india vs australia first test perth cricket ground pat cummins jasprit bumrah bowling comparison in perth | IND vs AUS: बुमराह या कमिंस, पर्थ के मैदान पर किसके आंकड़े बेस्ट? ये खूंखार बॉलर है नंबर-1



Perth Test Match Bowling Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. इसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इस पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की संभावना नहीं है. अगर रोहित नहीं खेले तो टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर से पहले ही यह साफ कर दिया था. बुमराह कप्तान बने तो इस मैच में दोनों टीमों की कमान तेज गेंदबाजों के हाथ में होगी. ऐसे में आइए जानते हैं पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस में से किसके बॉलिंग आंकड़े बेहतर हैं.
पर्थ में बुमराह का टेस्ट रिकॉर्ड
 
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच अब तक खेला है. 2018 में उन्होंने यह मुकाबला खेला था, जिसमें 51.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18.40 की औसत और 1.79 के इकॉनमी रेट से 92 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बुमराह इस मैदान पर टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
 
टॉप-2 भारतीयों में ये दो नाम 
 
पर्थ में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीयों में टॉप-2 नाम मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा हैं. शमी और ईशांत भी 2018 में ही एकमात्र टेस्ट मैच खेले थे, जिसका बुमराह भी हिस्सा थे. शमी ने 6 विकेट के साथ लिस्ट में टॉप किया हुआ है. वहीं, ईशांत ने बुमराह के बराबर ही 5 विकेट अपने नाम किए हुए हैं.

कमिंस का कैसा है रिकॉर्ड?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का इस मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने चार मैच खेलते हुए 12 बल्लेबाजों को आउट किया है. तीन विकेट किसी एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इस मैदान पर वह ऑस्ट्रलिया के तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला बॉलर ऑस्ट्रलियाई ही है.
नंबर-1 पर ये बॉलर
पहले नंबर पर पर्थ में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज नहीं, बल्कि एक स्पिनर ने किया हुआ है. इस स्पिनर का नाम नाथन लियोन है, जो आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी घूमती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों से तीखे सवाल पूछते नजर आएंगे. लियोन ने पर्थ में चार टेस्ट मैच खेले हैं और 27 बल्लेबाजों को आउट किया है. 6 विकेट उनका इस मैदान पर किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रलिया के अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 23 विकेट झटके हैं.



Source link