Shardul Thakur broke silence on not being selected for Australia tour no talk with Gautam Gambhir Rohit Sharma | गौतम गंभीर ने टीम इंडिया से काटा पत्ता, अब इस स्टार खिलाड़ी ने अनदेखी पर तोड़ दी चुप्पी

admin

Shardul Thakur broke silence on not being selected for Australia tour no talk with Gautam Gambhir Rohit Sharma | गौतम गंभीर ने टीम इंडिया से काटा पत्ता, अब इस स्टार खिलाड़ी ने अनदेखी पर तोड़ दी चुप्पी



India tour of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को कोहली से काफी उम्मीदें हैं. शार्दुल ने अपने पूर्व कप्तान को सपोर्ट किया है और कहा कि वह जल्द ही फॉर्म में लौट आएंगे.
शार्दुल ने क्या कहा?
शार्दुल ठाकुर ने कहा, ”जब विराट बल्लेबाजी करते हैं, तो हम उनसे हर बार शतक बनाने की उम्मीद करते हैं. इसलिए भले ही वह 70 रन बना ले, लेकिन ऐसा लगता है कि वह असफल हो गए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने अभी भी 70 रन बनाए हैं. उन्होंने इतने सारे शतक बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद वह दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.” ठाकुर ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया. वहां पूर्व भारतीय कप्तान ने 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं.
कोहली करेंगे शानदार वापसी
शार्दुल ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, ”हर कोई जानता है कि विराट ऑस्ट्रेलिया में कितना अच्छा खेलते हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफल होने के लिए सब कुछ है, चाहे वह तकनीक हो या सही दृष्टिकोण. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के बाद इसे बार-बार साबित किया है और मुझे विश्वास है कि वह इस बार भी ऐसा करेंगे. वह वापस आएंगे, चिंता न करें.”
ये भी पढ़ें: ‘इमोशनल कोहली पर करो हमला’, विराट को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा का माइंड गेम, भारतीय फैंस होंगे आगबबूला!
मैं 100% फिट हो गया हूं: शार्दुल
शार्दुल ठाकुर खुद भी चोट से वापसी कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ”एक-दो मैचों में शुरुआत करते समय मुझे थोड़ा हिचकिचाहट हुई थी, लेकिन सर्जरी के बाद मैच खेलते रहने से मेरा आत्मविश्वास धीरे-धीरे बढ़ता गया. अब मैं 100% फिट हो गया हूं और यह मेरी गेंदबाजी में भी दिखाई दे रहा है. पिछले तीन-चार मैचों में मैं पूरे जोश में गेंदबाजी कर रहा हूं.”
ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: ‘शमी को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होना चाहिए…’, महान कप्तान ने BCCI को दी नसीहत
सेलेक्शन पर शार्दुल का जवाब
हालांकि, शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. लेकिन वह भविष्य के लिए आशावादी हैं और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे, इंग्लैंड का भारत दौरा और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंटों में उनके लिए मौके आएंगे. हेड कोच गौतम गंभीर या टीम मैनजेमेंट से बातचीत पर शार्दुल ने कहा, ”मेरी अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन अभी मैं सर्जरी से ठीक हुआ हूं, इसलिए यह स्पष्ट है कि इस समय मैं टीम में नहीं हूं. हालांकि, मेरी फिटनेस बहुत अच्छी है और चूंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा लंबा है, इसलिए कभी भी मौके मिल सकते हैं.”
गौतम गंभीर ने क्या कहा था?
गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि ऑस्ट्रेलिया में बैट और बॉल से सफल होने वाले शार्दुल ठाकुर को क्यों नहीं चुना गया तो उन्होंने सीधा जवाब दिया था. भारतीय कोच ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट अब भविष्य के बारे में सोच रही है. गंभीर ने कहा था, “‘हमने अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है. हम नीतीश रेड्डी के बारे में जानते हैं और जानते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं. हम भविष्य के लिए आगे बढ़ेंगे.”



Source link