IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 खतरनाक गेंदबाजों को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम बड़ी से बड़ी रकम चुकाने के लिए तैयार होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 के लिए टॉप-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऋतुराज गायकवाड़ पर 18 करोड़ रुपये, रवींद्र जडेजा पर 18 करोड़ रुपये, मथीशा पथिराना पर 13 करोड़ रुपये और शिवम दुबे पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी पर 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 खतरनाक गेंदबाजों को खरीदना चाहेगी. आइए एक नजर डालते हैं उन 2 तेज गेंदबाजों पर:
1. दीपक चाहर
दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाईं हैं. दीपक चाहर की ‘Slower Ball’ पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अतीत में शानदार प्रदर्शन किया है. दीपक चाहर ने IPL के 81 मैचों में 77 विकेट हासिल किए हैं. दीपक चाहर पॉवरप्ले में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दीपक चाहर नई गेंद से शुरुआती ओवरों में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालने में माहिर हैं. दीपक चाहर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं. दीपक चाहर बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग के महारथी हैं. सीएसके टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. ऐसे में उन पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.
2. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ सालों में IPL में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके उन्हें बड़ी से बड़ी रकम चुकाकर खरीद सकती है. शार्दुल ठाकुर कुछ ही गेंदों में मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं और वह डेथ ओवर्स में बेहतरीन बल्लेबाजी भी करते हैं. वहीं, पॉवरप्ले में वह बहुत ही किफायती गेंदबाज हैं. रनों पर अंकुश लगाने में शार्दुल ठाकुर का कोई भी सानी नहीं है. शार्दुल ठाकुर ने IPL के 95 मैचों में 94 विकेट हासिल किए हैं. किसी भी टीम में ऑलराउंडर्स की भूमिका बहुत ही अहम होती है. शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले से टीम को जिताने की कोशिश करते हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर की डिमांड सबसे ज्यादा होने वाली है. ये प्लेयर बेहतरीन बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी है.