RCB LSG DC PBKS KKR Captains of 5 teams will change in IPL check possible target in mega auction 2024 | RCB, लखनऊ और…IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान, मेगा ऑक्शन में किसके निशाने पर कौन?

admin

RCB LSG DC PBKS KKR Captains of 5 teams will change in IPL check possible target in mega auction 2024 | RCB, लखनऊ और...IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान, मेगा ऑक्शन में किसके निशाने पर कौन?



IPL Mega Auction 2024: 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े और सबसे काबिल नामों ने लीग में अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, गौतम गंभीर और डेविड वार्नर तक ने आईपीएल में बेहतरीन कप्तानी की है. अब 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस दौरान कई टीमों को कप्तान की तलाश होगी. मेगा ऑक्शन से पहले 5 टीमों के पास ही कप्तान हैं.
किस टीम के कप्तान कौन?
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को कप्तान की तलाश है. हम इन पांच टीमों और इनके पॉसिबल टारगेट के बारे में आपको यहां बता रहे हैं…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 40 साल की उम्र में फाफ डु प्लेसिस अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. उन्हें आरसीबी ने इस बार रिटेन नहीं किया. फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को ही रीलीज कर दिया. टीम की नजर युवा खिलाड़ियों की फौज तैयार करने पर है.  हालांकि, टीम के पास अभी कप्तान नहीं है. बीच में यह चर्चा हुई कि विराट कोहली फिर से कप्तान बन सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो टीम की परेशानी कम हो जाएगी. विराट द्वारा कप्तानी स्वीकार नहीं करने की स्थिति में आरसीबी की टीम केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत को टारगेट करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स: फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन से पहले अपने कप्तान ऋषभ पंत को रीलीज किया है. अपने प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद फ्रेंचाइजी को लगा कि उनका T20 खेल और कप्तानी दमदार नहीं है. पंत ने आईपीएल में 111 मैचों में 3248 रन बनाए हैं. अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने नए कप्तान के रूप में अक्षर पटेल को बुक करना चाह सकती है. इसके अलावा टीम की नजर पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को वापस टीम में लाने पर है.
ये भी पढ़ें: ​IPL के हीरो, वर्ल्ड कप फाइनल में डेब्यू…धोनी की तरह फिनिशर, पूरा करियर छोटे भाई के साये में गुजरा
कोलकाता नाइट राइडर्स: आईपीएल डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को टीम के साथ नहीं रखने का फैसला किया. अय्यर नीलामी में नजर आएंगे.  कोलकाता को नए कप्तान की तलाश है. टीम में कुछ खिलाड़ी हैं जो इस भूमिका को निभा सकते हैं. इनमें आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह प्रमुख हैं. अब देखना है कि फ्रेंचाइजी टीम के अंदर से ही किसी को कप्तान बनाती है या ऑक्शन में इस भूमिका के लिए किसी को चुनती है.
पंजाब किंग्स: आईपीएल 2024 में शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. सीजन के कुछ मैचों में उनके फिट नहीं होने पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने कप्तानी की थी. धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और सैम करन को टीम ने रीलीज कर दिया है. अब टीम को नए कप्तान की तलाश है. नए हेड कोच रिकी पोंटिंग के आने से ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरें हैं. पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स में इनदोनों के साथ काम किया है. फ्रेंचाइजी के पास मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा 110 करोड़ रुपये होंगे. ऐसे में वह किसी भी प्लेयर को आसानी से खरीद सकती है. अब देखना है कि पोंटिंग और पंजाब किंग्स किसे कप्तान के लिए चुनते हैं.
ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में कौन लेगा रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जगह? 3 चौंकाने वाले नाम आए सामने
लखनऊ सुपर जाएंट्स: लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम केएल राहुल के बाहर होने के बाद निकोलस पूरन को नए कप्तान के रूप में देख सकती है. पूरन को फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. उनके अलावा भी लखनऊ की टीम किसी को कप्तानी के रूप में देख सकती है. उसके टारगेट पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं. अपने सामान्य प्रदर्शन के बावजूद राहुल का स्ट्राइक रेट पिछले सीजन के दौरान 135 से नीचे गिर गया और टीम भी 14 अंकों के साथ IPL 2024 में 7वें स्थान पर रही. ऐसी निराशाओं ने कथित तौर पर टीम को उन्हें रीलीज करने के लिए मजबूर किया.



Source link