नोएडा: अक्सर पुलिस के बारे में शिकायत की जाती है कि वह अपराध को दर्ज करने के मामले में थाने के चक्कर कटवाती है, लेकिन ऐसा नहीं है. पुलिस में भी मानवता और पशु प्रेम भी है. इसका उदाहरण है कोतवाली-49. जहां पुलिस ने अगवा कर चोरी की गई 2 भैंस को त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 घंटे मेंह ही ढूंढ़ निकाला. इसके साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में पुलिस की भी प्रशंसा होनी चाहिए.
ये है भैंसों का हुलिया
इन भैंसों की लंबाई लगभग 7 फीट, रंग काला व पूंछ काली व नीचे से सफेद सींग खुले घुमावदार थन चार व आंखे काली तथा माथे पर सामने सफेद बाल उम्र करीब 7 वर्ष थी. दूसरे भैंस की भी लंबाई लगभग 6 फीट, करीब 3 फीट लंबी पूंछ, सींग खुले व घुमावदार, चार थन, आंखे काली और उम्र करीब 8 वर्ष है. यह जानकारी पढ़ चौंकिये मत यह उन दो भैंस का विवरण है, जो अगवा कर चोरी कर ली गई थी. दूध की डेरी का व्यवसाय करने वाले सलारपुर निवासी विजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
2 आरोपी भैंस के साथ गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार विजय ने थाना-49 में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी 15 भैंसो को चराने के लिए उसका भाई विक्रम जलवायु विहार टावर के पास खाली मैदान में आया था. यहां उसकी 2 भैसों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया.
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लोकल इंटेलिजेंस और अपने मुखबिर के गोपनीय सूचना के आधार पर जांच शुरू की. जहां पुलिस की जांच में सामने आया कि रोहित पुत्र मदन, संदीप पुत्र तप्पे को नोएडा सिटी सेंटर के पास 2 भैंस के साथ है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों को भैंस के साथ रोड लेबर चौक पुल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Tags: Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 07:45 IST