पीलीभीत: वैसे तो पीलीभीत बाघों के चलते सुर्खियों में बना रहता है. आए दिन इससे जुड़े फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बार पीलीभीत अजगर को लेकर चर्चा में आया है. यहां के गजरौला इलाके के एक फार्म में खेतों में निकले एक विशाल अजगर का वीडियो सामने आया है. हाल फिलहाल वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.वैसे तो बरसात के बाद से लेकर सर्दियों तक खेतों या फिर रिहायशी इलाकों में सांपों का आ जाना आम बात है. कई सांप जहरीले भी नहीं होते हैं और किसानों के लिए मददगार साबित होते हैं. लेकिन कई बार खेत में काम कर रहे किसान जहरीले सांपों के दंश का शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. यही कारण है कि अधिकांश किसान खेतों में काम करने के दौरान अधिक सतर्क हो जाते हैं.हाल ही में गजरौला इलाके में स्थित बैवहा फार्म के हरजिंदर सिंह अपने खेत में जुताई कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक विशालकाय सांप पर पड़ी. जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि खेत में छोटा मोटा सांप नहीं बल्कि एक भारी भरकम अजगर आराम फरमा रहा है. उन्होंने आनन-फानन में पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी. डिप्टी रेंजर शेर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्नेक कैचर जगन्नाथ की मदद से अजगर को रेस्क्यू किया. रेस्क्यू किया गया अजगर लगभग 10 फीट लंबा और 25 किलो वजनी बताया जा रहा है. हाल फिलहाल रेस्क्यू किए गए अजगर को माला रेंज के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है.पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने बताया कि खेत में अजगर की सूचना प्राप्त हुई थी. टीम के साथ जाकर अजगर को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. किसानों से अपील है कि खेतों में काम करने के दौरान सतर्कता बरतें.FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 21:51 IST