बांदा: यूपी के बांदा जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियंत्रण पाने के लिए बांदा पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को नियमों का पालन कराना और सुरक्षा के मानकों को बढ़ावा देना है. इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कार्रवाई के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इस अभियान से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चौकन्ने हो गए हैं.पुलिस का यातायात नियम को लेकर विशेष अभियानबता दें कि बांदा जिले में यह विशेष अभियान एसपी अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है जिसमें जिले के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान की योजना बनाई गई है. इसमें आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है. इस अभियान में खासतौर पर उन वाहनों पर ध्यान दिया जा रहा है जो नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर फर्राटा भरते हैं. इस चेकिंग में धर्म और जाति के प्रचार से जुड़े स्टीकर, पोस्टर लगाने वालों और फर्जी वीआईपी पास लगाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.एसपी ने दी जानकारीइस पूरी कार्यवाही में एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पिछले 10 दिनों में 4,200 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इस दौरान करीब 45 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उनका कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और यातायात नियमों का पालन किया जा सके.एसपी की अपील और चेतावनीएसपी बांदा ने लोगों से अपील की है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें. उन्होंने विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचने और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी है. उनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही नियमों का पालन न करने वालों का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है.FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 22:43 IST