India vs Australia Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए पहुंच चुकी है. यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद भारतीय टीम पर जीत का दबाव है. टीम इंडिया पहले ही ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीत चुकी है. 2018-19 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. अब टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी. ऑस्ट्रेलिया की पिचें भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मुश्किल रही हैं.
टिम पेन ने गंभीर साधा निशाना
आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट जगत में बहसें शुरू हो चुकी हैं. इसी बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. पेन ने गंभीर के रिकी पोंटिंग पर किए गए बयान को लेकर चिंता व्यक्त की है. गंभीर ने पोंटिंग के विराट कोहली के फॉर्म को लेकर किए गए टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा था कि पोंटिंग को टीम इंडिया के बारे में नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘नंबर-1’ बन जाएंगे विराट कोहली, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
टिम पेन ने क्या कहा?
पेन का मानना है कि गंभीर का यह रवैया भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि गंभीर जल्दी नाराज हो जाते हैं. पोंटिंग को अपनी राय देने के लिए पैसे मिलते हैं और उनकी राय बिल्कुल सही थी. भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता रोहित शर्मा या विराट कोहली का फॉर्म नहीं है, बल्कि उनके कोच और दबाव में शांत रह पाने की उनकी क्षमता है.” उन्होंने रवि शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा कि शास्त्री ने अपने शांत रवैये से टीम को एक नई ऊर्जा दी थी.
ये भी पढ़ें: अफ्रीका में संजू सैमसन की सुनामी, रोहित शर्मा-सूर्यकुमार-ईशान किशन का टूटा रिकॉर्ड
वापसी पर कोहली की नजर
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले कोहली से ऑस्ट्रेलिया में बड़ी पारियों की उम्मीद है. होमग्राउंड पर पिछले 5 टेस्ट मैच विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे. वह 5 मैच में 192 रन ही बना पाए. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनसे उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं.