झांसी पहुंचते ही ब्रजेश पाठक के साथ हुआ कुछ ऐसा, भड़क गए डिप्टी सीएम, दिए एक्शन के आदेश

admin

झांसी पहुंचते ही ब्रजेश पाठक के साथ हुआ कुछ ऐसा, भड़क गए डिप्टी सीएम, दिए एक्शन के आदेश

झांसी. यूपी के झांसी में कल रात शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया. जहां अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया. जिसके बाद सुबह तत्काल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पहुंचे और घटना का जायजा लिया. वहीं उनके मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क पर चूना डाल रहा था. जिसकी डिप्टी सीएम ने कड़ी निंदा करते हुए डीएम से कहा कि उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिसने यह काम करवाया था.

डिप्टी सीएम पाठक बोले, “मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले, कोई व्यक्ति सड़क के किनारे चूना पाउडर बिछा रहा था, जो बहुत दुखद है. मैं इसकी निंदा करता हूं, मैं जिला मजिस्ट्रेट से उस व्यक्ति की पहचान करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कहूंगा, जिसने चूना लगवाया. यह मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा.” यह मामला तूल तब पकड़ा जब विपक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री के स्वागत के लिए महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज परिसर की सफाई की गई और सड़कों पर चूना छिड़का गया.

BJP सरकार की संवेदनहीनता देखिए।
एक ओर बच्चे जलकर मर गए, उनके परिवार रो रहे थे, बिलख रहे थे।
दूसरी तरफ, डिप्टी CM के स्वागत के लिए सड़क पर चूने का छिड़काव हो रहा था।
परिजनों का यहां तक कहना है कि पूरे कम्पाउंड में गंदगी फ़ैली हुई थी, जो डिप्टी CM के आने से पहले ही साफ की गई।… pic.twitter.com/M1sk8SAa0E

— Congress (@INCIndia) November 16, 2024

Source link