लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले के तराई इलाके में रहने वाले किसान त्रिभुवन लाल बीते 1 साल से परवल की खेती कर रहे हैं. इस खेती में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. किसान ने बताया कि वह एक एकड़ में परवल की खेती कर करीब 4 से 5 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. उन्हें देखकर गोला तहसील क्षेत्र के बेलहा सिकटिया गांव के किसान भी परवल की खेती कर रहे हैं.
तगड़ी कमाई कर रहे हैं किसान
लखीमपुर जिले के तराई क्षेत्र के किसान परंपरागत खेती को छोड़कर नकदी फसल की खेती करने का ट्रेंड चल पड़ा है. इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि परंपरागत खेती की अपेक्षा उन्हें अधिक मुनाफा हो जाता है. वहीं, नकदी फसल में किसानों को सीमित अवधि में लागत से कई गुना अधिक मुनाफा हो जाता है. खासकर सब्जी की खेती में किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है.
बाजारों में है इस सब्जी की अधिक मांग
किसान ने बताया कि बाजारों में भी परवल की डिमांड अधिक रहती है. परवल की मिठाई भी बनती है. ऐसे में बाजारों में परवल इस समय 30 रुपए से लेकर 40 रुपए किलो तक बिक रहा है. परवल की खेती करने के लिए किसानों को अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं होती है. किसान कम लागत में परवल की खेती कर सकते हैं.
किसानों की हो रही है तगड़ी कमाई
इसीलिए तराई इलाके के रहने वाले किसान परवल की खेती कर रहे हैं. किसान अब नकदी फसलों को तेजी से कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें नकदी फसलों से अच्छा खासा फायदा भी हो रहा है. इसीलिए किसान सब्जियां की खेती पर अधिक जोर दे रहे हैं. सब्जियों की खेती करने से किसान मालामाल हो रहे हैं.
वहीं, किसान त्रिभुवन ने बताया कि शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण जमीन नदी में समा गई थी. उसके बाद परिवार का पालन करने के लिए हमने परवल की खेती करना प्रारंभ किया. अब वह घर बैठे ही लाखों रुपए कमा रहे हैं.
Tags: Agriculture, Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 15:20 IST