संजू सैमसन के पास सेंचुरी का गजब ‘टॉनिक’, क्यों हो रहे थे डक आउट? शतक के बाद खोला राज| Hindi News

admin

संजू सैमसन के पास सेंचुरी का गजब 'टॉनिक', क्यों हो रहे थे डक आउट? शतक के बाद खोला राज| Hindi News



Sanju Samson Century: जीरो या फिर शतक, भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में संजू सैमसन का हाल कुछ ऐसा ही रहा है. पहले मुकाबले में संजू ने शतकीय पारी खेल कई रिकॉर्ड्स कायम किए. लेकिन अगले ही दो मैच में उनका खाता भी नहीं खुला. अब चौथे टी20 में संजू एक बार फिर बरसे और आतिशी सेंचुरी जमा दी. मुकाबले में सैमसन ने महज 51 गेंद में सेंचुरी ठोक छक्कों की बौछार कर दी. जब सैमसन से जीरो या फिर शतक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी राज की बात बता दी. 
क्या बोले संजू सैमसन?
संजू ने शतक के बाद कहा, ‘मैंने अपने जीवन में बहुत सी असफलताएं देखी हैं, दो शतक और फिर दो शून्य के बाद मैंने खुद पर विश्वास बनाए रखा. कड़ी मेहनत की और आज यह सब हो गया. फेल होने के बाद मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं. अभिषेक ने शुरुआत में मेरी मदद की और फिर तिलक ने भी. मैंने तिलक के साथ बहुत सी साझेदारियां की हैं, वह बहुत युवा खिलाड़ी हैं. वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और उनके साथ साझेदारी करना बहुत अच्छा है.
संजू क्यों हुए 0 पर आउट?
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे ज़्यादा बात करना पसंद नहीं है, पिछली बार मैंने बहुत ज़्यादा बात की थी और मैं कुछ शून्य पर आउट हो गया था. मैं इसे सरल रखना चाहता हूं और इस पर फोकस करना चाहता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं. हमारे कप्तान हमसे इस स्कोर की उम्मीद कर रहे थे और हमें खुशी है कि हमने इसे पूरा किया.’
ये भी पढ़ें.. IND vs SA: चौके-छक्के और रिकॉर्ड्स का अंबार, फिर टूट पड़े संजू सैमसन, अफ्रीकी गेंदबाजों के जख्म पर ठोकी कील
मैदान पर छक्कों का बवंडर
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. अभिषेक शर्मा 36 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन संजू ने अफ्रीकी गेंदबाजों में खौफ का इंजेक्शन लगा दिया. सैमसन ने नाबाद 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे. दूसरी तरफ तिलक वर्मा ने महज 47 बॉल में 120 रन ठोक डाले, उनके बल्ले से 10 छक्के और 9 चौके देखने को मिले. दोनों के बीच 200+ रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 283 रन लगा दिए. 



Source link