देव दिवाली पर काशी में CM योगी की धूम…समर्थकों ने 5100 दीयों से लिखा- ‘बटोगे तो कटोगे’

admin

देव दिवाली पर काशी में CM योगी की धूम...समर्थकों ने 5100 दीयों से लिखा- 'बटोगे तो कटोगे'

वाराणसी : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की चर्चा हर तरफ है. काशी में देव दिवाली पर भी इसकी झलक दिखाई दी. लाखों दीपक की असंख्य माला के बीच वाराणसी के बबुआ पांडेय घाट पर दीयों से ‘बटोगे तो कटोगे’ का नारा लिखा गया. जो इस इस उत्सव में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. घाटों के अलावा बीच गंगा से भी लोग इसकी झलक निहारते रहे.देव दिवाली देखने आई रीना पात्रों ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही नारा है ‘बटेंगे तो कटेंगे… एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’, जिसका मतलब है सबको एक साथ जोड़कर चलना है. इसी उद्देश्य को लेकर उनके इस संदेश को इस अंतर्राष्ट्रीय महापर्व देव दिवाली पर दीपों से उकेरा गया है. ताकि इस संदेश को पूरा देश जान सके. उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ के इस नारे का कुछ लोग गलत मतलब निकाल रहे हैं और लोग उसे अपने-अपने ढंग से जोड़कर लोगों के सामने रख रहे हैं.5100 दीयों का हुआ इस्तेमालगौरतलब है कि इस नारे को लिखने के लिए स्थानीय आयोजकों ने 5100 दीयों का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा पूरे घाट को खूबसूरत लाइट्स और अन्य दीयों से सजाया गया है. वाराणसी में देव दिवाली पर अलग-अलग घाटों पर अलग अलग थीम पर सजावट होती है.घाट पर जलाए गए 17 लाख दीपकवाराणसी में इस बार देव दिवाली पर गंगा के दोनों तट पर 17 लाख दीप जलाए गए हैं . इसमें 12 लाख दीपक जिला प्रशासन की ओर से और अन्य 5 लाख दीपक स्थानीय समितियों द्वारा जलाए गए हैं. इसके अलावा फायर क्रैकर शो और लेजर शो ने इस आयोजन में चार चांद लगाया है. बता दें कि इस आयोजन में करीब 10 लाख पर्यटक शामिल हुए हैं.FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 20:48 IST

Source link