IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. भारतीय फैंस के लिए वीकेंड पर रोमांच का तड़का लगता नजर आएगा. एक तरफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट होगा तो दूसरी तरफ मेगा नीलामी में रोमांच का ओवरडोज. मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची घोषित की गई. 574 प्लेयर्स को नीलामी के लिए चुना गया है, जिसमें 366 भारतीय प्लेयर्स हैं जबकि 208 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
कितने बजे शुरू होगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन?
हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए दो तारीखों का ऐलान किया गया था. 24 और 25 नवंबर को मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. इससे पहले 22 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का भी आगाज हो जाएगा. ऐसे में फैंस के लिए संडे सुपर होने वाला है. ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगी. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका ऐलान हो चुका है.
318 भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स
आईपीएल 2025 के लिए युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है. 318 भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, विदेश के 12 अनकैप्ड विदेशी प्लेयर्स शामिल होंगे. 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में से महज 204 खिलाड़ी होंगे जिनकी किस्मत चमकेगी. जिसमें से 70 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के होंगे. प्लेयर्स का अधिकतम बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है. 81 खिलाड़ी इस बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में होंगे.
(@IPL) November 15, 2024