अलीगढ़: शहरों में रोज प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. तरह-तरह के उपाय और प्रयास करने के बाद भी प्रदूषण में कमी नहीं आ रही है बल्कि कई नए शहर और इलाके प्रदूषण की चपेट में आते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर का है जहां लोंगो का सांस लेना मुश्किल हो गया है. जहरीली हुई अलीगढ़ की हवा को शुद्ध करने के लिए शहर के प्रत्येक चौराहों पर एंटी स्मोक गन से रोजाना पानी का छिड़काव कराया जाएगा. धूल साफ कराकर पेड़-पौधों को धुलवाया जाएगा.
14 नवंबर की सुबह से ही अलीगढ़ नगर निगम ने महानगर के चौराहों पर एक्यूआई को कम करने के लिए युद्ध स्तर पर एंटी स्मोक मशीन से वॉटर स्प्रिंकलर कराया गया. शहर के कंपनी बाग, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी, आगरा रोड बारहद्वारी, मसूदाबाद, कलेक्ट्रेट चौराहा और रसलगंज चौराहों पर एंटी स्मोक गन से पेड़-पौधों की धुलाई कराई गई.
वायु अशुद्धि है एक गंभीर समस्याआपको बता दें कि वायु जीवन का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है, लेकिन तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण आज इसकी शुद्धता खतरे में पड़ गई है. वायु अशुद्धि, जिसे वायु प्रदूषण भी कहा जाता है का अर्थ है वायुमंडल में हानिकारक गैसों, धूल, धुएं और रासायनिक पदार्थों की अत्यधिक मात्रा का मिश्रण. यह समस्या आज के समय में बड़े शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों में गंभीर रूप से उभर कर सामने आई है. वायु प्रदूषण न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मनुष्यों, जानवरों और पेड़-पौधों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है. इससे सांस लेने की समस्याओं, फेफड़ों के रोगों और हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अलीगढ़ शहरवासियों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम का सहयोग करना चाहिए. प्रदूषण के जनक हम स्वयं हैं. इसे रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने की आवश्यकता है.
वायु प्रदूषण पर अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि ईंधन चलित वाहनों का प्रयोग कम करें. मास्क लगाकर निकलें. कूड़ा करकट और किसी भी पदार्थ को खुले में न जलाएं. ऐसा कोई करता पाया गया तो उनके विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई होगी.
Tags: Air pollution, Aligarh news, Aligarh News Today, Local18FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 23:46 IST