50% सब्सिडी पर मिल रहे हैं हाई क्वालिटी गेहूं के बीज, UP में यहां के किसानों का हुआ जलवा

admin

50% सब्सिडी पर मिल रहे हैं हाई क्वालिटी गेहूं के बीज, UP में यहां के किसानों का हुआ जलवा

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किसानों की आय बढ़ाने और उनकी फसलों की उपज बढ़ाने के लिए उनको सरकारी बीज भंडार केंद्र पर अच्छी क्वालिटी का गेहूं का बीज दिया जा रहा है. किसानों को ये बीज 50% की सब्सिडी पर मिल रहा है. प्रोत्साहन के रूप में उन्हें कुछ मिनी किट भी निशुल्क दी जा रही है. किसान राजकीय बीज भंडार केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड दिखाकर इस योजना का लाभ ले सकता है. इस योजना में किसान जितनी जल्दी पहुंचेंगे उनको उतना ही लाभ मिलेगा. देर करने वाले को समय सीमा समाप्त होने के बाद लाभ नहीं दिया जाएगा.

कौन-कौन से बीज उपलब्धजिले के आठों ब्लाकों पर बने राजकीय बीज भंडार केंद्रों पर यह बीज उपलब्ध करा दिया गया है. इसमें उन्नत 343, डीबीडब्ल्यू 187 डब्ल्यू 303, डीबीडब्ल्यू 222 गेहूं की प्रजाति का बीज 2,578 कुंतल उपलब्ध हो गया है. मध्य और पछेती प्रजातियों का गेहूं बीज अभी और आ रहा है. अगेती प्रजाति की बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है. किसान 15 नवंबर से अगेती गेहूं की प्रजाति की बुवाई कर सकते हैं.

कैसे करें बुवाईगेहूं की बुवाई करने से पहले किसानों को 50 से 60 कुंतल गोबर की खाद को डालकर गहरी जुताई कर खेत को तैयार करना चाहिए. मशीन से बुवाई करने पर प्रति बीघा 8 से 9 किलोग्राम और बिखेर कर बुवाई करने पर 10 से 12 किलोग्राम गेहूं डालना है. एनपीके खाद का भी प्रयोग जरूर करना चाहिए.

खर पतवार पर करें नियंत्रणखरपतवार पर नियंत्रण करने के लिए किसानों को ट्राइकोडर्मा या कलर का प्रयोग जरूर करना चाहिए. गेहूं की चौड़ी और सक्रिय पट्टी खरपतवार के लिए 30 दिन बाद या पहली सिंचाई के उपरांत मेट सल्फोसलफुरान मिथाइल की एक यूनिट दवा पानी में मिलाकर एक एकड़ में छिड़काव करने से लाभ मिलेगा.

क्या बोले अधिकारीलोकल 18 से बात करते हुए कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के लिए उन्नतशील प्रजातियों के गेहूं के बीज राजकीय बीज भंडार केंद्रों पर आ गए हैं. किसान जिले के आठ ब्लाकों में बने सभी बीज भंडार केंद्रों पर जाकर गेहूं का बीज 50% की सब्सिडी पर ले सकते हैं. उनको प्रोत्साहन के लिए कुछ मिनीकिट भी दी जाएगी. किसानों को निर्धारित रेट पर सब्सिडी की धनराशि काटकर ही केंद्र संचालक को देना होगा. जिससे उनको योजना का लाभ तत्काल मिल जाएगा. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर लाभ मिलेगा.
Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 21:38 IST

Source link