कौन हैं सपा विधायक पूजा पाल? बीजेपी के लिए घर-घर जाकर रहीं प्रचार, खुलकर बताई वजह – who is SP MLA Pooja Pal openly canvassing in favour of BJP in phulpur up chunav recite astonishing reason happily

admin

कौन हैं सपा विधायक पूजा पाल? बीजेपी के लिए घर-घर जाकर रहीं प्रचार, खुलकर बताई वजह - who is SP MLA Pooja Pal openly canvassing in favour of BJP in phulpur up chunav recite astonishing reason happily

प्रयागराज. समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाली कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं. फूलपुर उपचुनाव में पूजा पाल बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसंपर्क कर वोट मांग रही हैं. पूजा पाल उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर बीजेपी को समर्थन दिया था. इसके बाद कई बार-बार वह सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी बीच-बीच में मुलाकात करती रही थीं. सियासी हलकों में पूजा पाल के बीजेपी से नजदीकियों के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में फूलपुर सीट पर वह खुलकर बीजेपी के समर्थन में उतर आईं. वह न केवल बीजेपी का समर्थन कर रही हैं बल्कि लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क भी कर रही है. उनका यह भी कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया, इसलिए मैं बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रही हूं.25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. सपा विधायक पूजा पाल राजू पाल की पत्नी हैं. उनके पति की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. इस मामले में पूजा पाल को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. हालांकि अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है. राजू पाल हत्याकांड में शामिल कई हत्यारोपियों को सीबीआई कोर्ट लखनऊ ने सजा भी सुनाई है.राजू पाल के हत्यारोपियों को सजा दिलाने में यूपी की योगी सरकार ने पूजा पाल की मदद की थी जिसके बाद पूजा पाल का झुकाव राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर हुआ था. उन्होंने समाजवादी पार्टी से बगावत कर बीजेपी प्रत्याशी को वोट किया था. अब यूपी में हो रहे हो चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में वोट मांग रही हैं.FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 23:46 IST

Source link