Arshdeep Singh in T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया. वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह ने मैच में एक विकेट लेने के साथ ही यह करिश्मा किया. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर के यह 90वां शिकार था.
अर्शदीप इस मामले में बने नंबर-1
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था, जिन्होंने 90 विकेट इस फॉर्मेट में चटकाए हैं. हालांकि, अर्शदीप सिंह ने भी मैच में एक विकेट लेकर इसकी बराबरी की, लेकिन कम मैचों के आधार पर वह इस मामले में भुवनेश्वर से आगे निकल गए और नंबर-1 बन गए. अर्शदीप ने जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 89 विकेट चटकाए हैं.