Firozabad News: यह संस्था महिलाओं को फ्री में दे रही सिलाई और ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग, सैकड़ों बनीं आत्मनिर्भर

admin

Firozabad News: यह संस्था महिलाओं को फ्री में दे रही सिलाई और ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग, सैकड़ों बनीं आत्मनिर्भर

धीर राजपूत/फिरोजाबाद : घर से बाहर निकलकर महिलाएं समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कार्य कर रही हैं. वहीं कुछ महिलाएं अपनी निजी संस्था के जरिए दूसरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद भी कर रही हैं. फिरोजाबाद में भी कई सालों से महिलाओं का एक ग्रुप दूसरी महिलाओं के लिए मदद कर रहा है. जिससे अन्य महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा है और वह आत्मनिर्भर बन अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं. इस संस्था के जरिए फिरोजाबाद में सैकड़ों महिलाएं विभिन्न कार्यों की ट्रेनिंग ले रही हैं.चार साल से महिलाओं को फ्री मिल रही है ट्रेंनिंगफिरोजाबाद में मां सुषमा सेवा संस्था के जरिए महिलाओं की मदद कर रही वर्तिका जैन ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने इस संस्था की शुरुआत आज से लगभग चार साल पहले की थी. वहीं इस संस्था का उद्देश्य दूसरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब उन्होंने गरीब परिवार की महिलाओं को देखा, तो लगा कि इन महिलाओं के लिए कुछ कर करना चाहिए. चूल्हा चौका की जिंदगी से निकलकर ये महिलाएं अपने परिवार को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकती  हैं. इसलिए उन्होंने इस संस्था को खोला और इसमें चार से पांच महिलाएं जो संस्था से जुड़कर इन महिलाओं के लिए मदद कर रही हैं. इस संस्था के जरिए महिलाओं को सिलाई की फ्री ट्रेनिंग दी जाती है. वहीं ब्यूटीपार्लर का भी कोर्स कराया जाता है. जिसे सीखने के बाद महिलायें  घर बैठे अच्छी इनकम भी कर लेती हैं. जिससे उनके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.पांच सौ महिलाओं को फ्री दे चुकी हैं ट्रेनिंगसंस्था के जरिए महिलाओं को फ्री ट्रेनिंग देने वाली वर्तिका जैन का कहना है कि वह लगभग पांच सौ महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं. उनके यहां छह महीने का कोर्स कराया जाता है. जिसके बाद उनको स्वरोजगार का भी मौका मिलता है. इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद वह एक सर्टिफिकेट भी देती हैं. सिलाई और ब्यूटीपार्लर के जरिए महिलाओं घर बैठे रोजाना हजार रुपए तक इनकम कर लेती हैं.FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:04 IST

Source link