यहां से कर लें MBA, 20 हजार भी नहीं है फीस, झट से मिल जाएगी लाखों की सैलरी वाली नौकरी!

admin

यहां से कर लें MBA, 20 हजार भी नहीं है फीस, झट से मिल जाएगी लाखों की सैलरी वाली नौकरी!

Most Affordable MBA College: एमबीए का कोर्स आजकल बहुत से स्टूडेंट्स करना चाहते हैं. लेकिन ज्यादा फीस की वजह से एमबीए करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. पर आप चाहें तो कम फीस में भी एमबीए कर सकते हैं. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ओडीएल कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एमबीए कोर्स में भी अध्ययन कराया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एमबीए कोर्स की फीस भी निर्धारित कर दी गई है, जो की सामान्य तौर पर बेहद कम है.

बहुत कम होगी फीस चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता ने लोकल18 से खास बातचीत करते हुए बताया की जो भी युवा विश्वविद्यालय से ओडिएल कोर्स के माध्यम से एमबीए करना चाहते हैं. उन सभी स्टूडेंट के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस निर्धारित कर दी गई है. स्टूडेंट को प्रति वर्ष 18000 रुपए का शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करना होगा, जिसके माध्यम से वह एमबीए कोर्स में अध्ययन कर पाएंगे. आमतौर पर एमबीए कोर्स की फीस की बात की जाए तो वह 80 हजार रुपए से लेकर सवा लाख रु तक अलग-अलग संस्थान में प्रति वर्ष रहती है.

कुल 11 कोर्स को चलाने की मिली है अनुमति विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा कुल 11 कोर्स संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है. अगर स्नातक कोर्स की बात करें तो इसमें स्नातक स्तर में जहां बीबीए कराया जाएगा. वहीं, अगर पोस्ट ग्रेजुएशन की बात करें तो इसमें छात्र छात्राएं एमए एजुकेशन, एमए अर्थशास्त्र, एमए राजनीतिक विज्ञान, एमए अंग्रेजी, एमसीए, एमकॉम, एमबीए मार्केट, एमबीए एचआर मैनेजमेंट, एमबीए फाइनेंस एवं एमए समाजशास्त्र में ओडीएल कोर्स में पढ़ाई कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें – न फीस-न एडमिशन…मुफ्त में करें सरकारी नौकरी की तैयारी, यहां से कोचिंग लेकर कई बच्चे बन चुके हैं SDM

जो भी युवा इन सभी कोर्स में अध्ययन करेंगे. उन सभी को वीडियो फॉर्मेट एवं प्रिंट सामग्री विश्वविद्यालय द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, अभी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सिर्फ एमबीए कोर्स की फीस निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:00 IST

Source link