गाजीपुर: यूपी में गाजीपुर की तंग गलियों में गोविंद केसरी का एक अनोखा ठेला है. यह ठेला मानो चलता-फिरता टेक्नोलॉजी का शोरूम हो. यहां 1 इंच का मोबाइल, कारतूस की तरह दिखने वाले लाइटर और आईफोन जैसा दिखने वाला 3 इंच का फोन आपको मिल जाएगा. इस ठेले पर हर तरह की खास और अनोखी चीजों से भरा हुआ है. दिल्ली और बनारस के मशहूर मंदिरों से गोविंद केसरी के गिज़्मोस और गैजेट्स लाते हैं. गाजीपुर की बाकी टेक्नोलॉजी के दुकानों को सप्लाई भी करते हैं.जानें क्यों मशहूर है गोविंद केसरी का ठेलाइस ठेले पर न सिर्फ टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट मिलते हैं. बल्कि मच्छरदानी से लेकर पश्मीना शॉल और 2000 रुपए का ड्रोन तक मिल जाएगा. गाजीपुर के लोग भी यहां से माइक खरीदने आते हैं. गोविंद केसरी न कहा कि यह उनका शोरूम है. यहां ठेले पर लोग आना पसंद करते हैं. इस ठेले पर हर कोई सामान खरीदना पसंद करता है.गोविंद केसरी का यह ठेला पिछले 25 सालों से गाजीपुर की गलियों में अपनी पहचान बनाए हुए है. यहां के लोग उन्हें उनके उपनाम ‘कल्लू’ से जानते हैं और उनकी दुकान को ‘ठेला शोरूम’ के नाम से पहचान बनी हुई है. इस ठेले पर आपको हर वो चीच मिल जाएगी, जो आपके लिए काम की हो, चाहे वो गैजेट हो या कुछ खास सामान. इस ठेले पर लोगों का भरोसा और लगाव अब एक परंपरा का रूप ले चुका है.FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 09:01 IST