वाराणसी: बनारस में देव दिवाली की अद्भुत छटा देखने को मिलती है. शाम ढ़लने के साथ गंगा तट पर असंख्य दीपों की माला सजती है और इस अद्भुत नजारे को निहारने के लिए दुनियाभर से पर्यटक काशी आते हैं. इस बार देव दीपावली पर धर्म और राष्ट्रवाद का अनूठा संगम भी दिखाई देगा. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर कारगिल विजय दिवस के 24 वें वर्षगांठ के अवसर पर सेना के जवानों की याद में अमरज्योति जलाई जाएगी.
इसके अलावा मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन भी दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा किया जाएगा, जिसमें 21 बटुक और 42 कन्याएं मां गंगा की आरती उतारेंगी. समिति के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि सिर्फ देव दीपावली के दिन ही मां गंगा की महाआरती की जाती है. जिसका नजारा अद्भुत होता है.
कारगिल के शहीदों को करेंगे यादइस बार देव दीपावली पर तिरंगे की थीम पर सजावट की जाएगी, जो पूरे दुनिया को राष्ट्रवाद का संदेश भी देगी. फूलों के अलावा लाइट्स को भी तिरंगे रंग की थीम पर सजाया जाएगा. इसके अलावा 39 जीटीसी के जवान अपने बैंड की धुन पर कारगिल के शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
11 कुंतल फूलों से होगी सजावट
सुशांत मिश्र ने बताया की इस बार 11 कुंतल देशी-विदेशी फूलों से घाटों को सजाया जाएगा. यह फूल खास ऑर्डर पर कोलकाता से मंगाए गए हैं. इनकी सजावट का काम भी 15 नवंबर की दोपहर तक पूरा हो जाएगा.
जलेंगे हजारों दीप
मां गंगा की महाआरती के अलावा दशाश्वमेध घाट पर 11 हजार दीप भी जलाएं जाएंगे. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जो इस कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे.
Tags: Local18, Religion, Religion 18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 07:59 IST