IND vs SA 3rd T20: संजू सैमसन, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसके इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. सैमसन ने टीम इंडिया के लिए बैक-टू-बैक सेंचुरी से खूब सुर्खियां बटोरी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से बड़ा कमाल किया. अब इस साल छक्कों के मामले में नंबर-1 पर आने के करीब हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा की बराबरी कर ली थी. अब तीसरे टी20 में हिटमैन को पछाड़ सकते हैं.
13 नवंबर को करो या मरो का मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को शाम 8.30 पर खेला जाना है. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. सीरीज 1-1 की बराबरी पर अटकी हुई है, जो टीम इस मुकाबले में जीतती है वो सीरीज में जीत की दहलीज पर पहुंच जाएगी. संजू सैमसन इस मैच में इस साल सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ सकते हैं. लेकिन नंबर-1 बनने के लिए उन्हें अभी काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे.
संजू ने ठोके 46 छक्के
इस साल संजू सैमसन शानदार टच में नजर आएंगे. संजू सैमसन ने पहले टी20 मैच में 10 छक्के लगाए थे, जिसके बाद इस साल टी20 में उनके छक्के का काउंट 46 तक पहुंच गया है. रोहित ने भी इतने ही छक्के लगाए हैं. इस मामले में नंबर-1 पर अभिषेक शर्मा हैं जिन्होंने 60 छक्के जमाए हैं. संजू, विराट कोहली (46), रियान पराग (42) और शिवम दुबे (43) को पछाड़ चुके हैं.
दूसरे टी20 में हारा भारत
टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. संजू सैमसन इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. पहले मैच में शतक ठोकने के बाद वे टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक जमाने वाले पहले भारतीय साबित हुए थे.