Indian Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जिद पर अड़ा है तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन की फिराक में है. दोनों देशों के बीच तनाव ऐसा बढ़ा कि अब ब्लाइंड क्रिकेट टीम की भी पाकिस्तान दौरा रद्द करने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था.
विदेश मंत्रालय से नहीं मिल रही मंजूरी
टूर्नामेंट का आयोजन 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान में होना है. जिसमें भाग लेने के लिए भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम विदेश मंत्रालय से मंजूरी के इंतजार में है. इस टीम को पहले ही खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल चुका है, लेकिन विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली है, इसके बिना टीम वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले सकती है.
भारतीय टीम लगा चुकी जीत की हैट्रिक
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. ब्लाइंड क्रिकेट टीम मेगा इवेंट में पाकिस्तान को 2 बार और बांग्लादेश की टीम को 1 बार मात दे चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार ब्लाइंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों देशों के तनाव के बीच विदेश मंत्रालय मंजूरी देता है या नहीं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मचा बवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तान ने आईसीसी से बीसीसीआई के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर स्पष्टीकरण की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छोड़ता है तो पूरा टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है.