Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद मामला पेचीदा हो गया. बोर्ड ने भारत सरकार के सुझाव के बाद यह फैसला लिया है. उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को इस बारे में सूचना दे दी. जबसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस बारे में पता चला है तब से वह नए ऑप्शन तलाश रहा है.
तो मेजबानी से हट जाएगा पाकिस्तान?
पीसीबी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल से कराने के लिए तैयार नहीं है. वह नहीं चाहता कि भारत के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो. पीसीबी ने इस मामले में पाकिस्तान सरकार से बात की है. डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार उसे मेजबानी से हटने के बारे में कह सकती है. इसके अलावा किसी भी आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट भारत के खिलाफ खेलने से टीम को मना भी किया जा सकता है.
हाइब्रिड मॉडल से होगा टूर्नामेंट?
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी की योजना हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करने की है, जिसमें पाकिस्तान अधिकांश मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. फाइनल भी यूएई में खेला जाएगा. यदि हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है, तो पीसीबी को टूर्नामेंट के पूरे होस्टिंग अधिकार मिलेंगे. हालांकि, पीसीबी पाकिस्तान में सभी मैचों की मेजबानी करने के अपने रुख पर अडिग रहा है और दावा किया है कि हाइब्रिड मॉडल के बारे में उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ‘युगों की लड़ाई…’, विराट-यशस्वी का जलवा, टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने चौंकाया
क्या चैंपियंस ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका में जा सकती है?
पीटीआई की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईसीसी ने पीसीबी को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या हाइब्रिड मॉडल उनके लिए स्वीकार्य होगा? अब अगर पाकिस्तान इसे लेकर नहीं मानता है तो आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को सौंप देगा. अब तक पीसीबी ने अपना जवाब नहीं दिया है, लेकिन व्यापक रूप से बताया गया है कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत कर रहा है. पाकिस्तान के मीडिया में कई रिपोर्टों से यह खुलासा हुआ है कि पीसीबी भारत को खेल पंचाट (CAS) में ले जाने, किसी भी ICC इवेंट में भारत के खिलाफ नहीं खेलने और 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की बोली के खिलाफ लॉबी करने जैसे कानूनी विकल्पों पर विचार कर रह है.
2008 से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तानी धरती पर कोई मैच नहीं खेली है. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों का मतलब है कि दोनों टीमों के बीच इस अवधि में केवल एक द्विपक्षीय सीरीज (2012-13) खेली गई है. पिछले साल भारत ने 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट श्रीलंका को सह-मेजबान के रूप में हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था.
ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप…?’ साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार से भिड़ा शख्स, भारतीय कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान पहले भी गंवा चुका है मेजबानी
यह पहला ICC टूर्नामेंट है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान 1996 वर्ल्ड कप के बाद कर रहा है. उसे 2008 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी थी, जिसे 2009 में साउथ अफ्रीका में कराया गया था. पाकिस्तान भी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ 2011 वर्ल्ड कप के मूल चार सह-मेजबानों में से एक था, लेकिन उससे मेजबानी के अधिकार छीन लिए गए थे.