Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. हाल ही में खबर उड़ी थी कि पाकिस्तान अपनी जिद को लेकर घुटनों पर आ चुका है. जैसे ही टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने की पुष्टि पीसीबी ने की तो मानों भूचाल आ गया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नई जिद पकड़ ली है. आईसीसी से पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नई मांग रखी है.
पाकिस्तान मांग रहा स्पष्टीकरण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बारे में आईसीसी से स्पष्टीकरण की मांग कर रहा है कि भारत-पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल प्रणाली पर आयोजित करने के बारे में कोई बात नहीं हुई है. आईसीसी को उसके कानूनी विभाग की सलाह के साथ एक ईमेल भेजा जाना है, जिसमें बोर्ड भारत के फैसले पर आईसीसी से स्पष्टीकरण चाहता है.’
हाइब्रिड मॉडल पर नहीं हुई चर्चा
सूत्र ने आगे कहा, ‘अभी तक पीसीबी पूरी स्थिति को परखने में लगा हुआ है. अगले कदम पर कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है. हां, यदि आवश्यक हो तो परामर्श और निर्देशों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरकार के संपर्क में है.’ बता दें, कि आईसीसी ने फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच इस फैसले को लेकर कोई स्टैंड नहीं लिया है.
ये भी पढ़े.. CT 2025: ‘पता नहीं क्यों भारत..’ हफीज के पोस्ट से मचा बवाल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर छोड़ दिया बड़ा सवाल?
2008 के बाद भारत ने नहीं किया दौरा
टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान का टूर 2008 में किया था. इसके बाद मुंबई में भयावह आतंकी हमला हुआ और दोनों देशों के संबंधों में अनबन शुरू हो गई. इसके बाद से अभी तक टीम इंडिया ने पाकिस्तान का टूर नहीं किया है. दोनों देशों की टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे को टक्कर देने उतरती हैं.