India Tour of Australia 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.
इस भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में मचाई तबाही
भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर कहर मचाया है. इंडिया-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच मेलबर्न में दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा की ये घातक फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देंगे.
बुमराह-सिराज का साथ बनेगा ये खूंखार गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा जैसा तेज गेंदबाज टीम इंडिया की जीत में बड़ा रोल निभा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को चुना है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया है.
कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल होंगे. प्रसिद्ध कृष्णा अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर इन कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के सामने सबसे बड़ा टास्क होगा कि कैसे वह स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बल्ले को खामोश रख सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की मौजूदगी से भारत का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट बेहद मजबूत नजर आ रहा है. प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेलते हुए 2 विकेट हासिल किए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट मैच – 22 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 8:00 बजे, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच – 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच – 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट मैच – 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:30 बजे, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट मैच – 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:30 बजे, सिडनी