सर्दियों में जरूर करें इस सफेद चीज की खेती, सरकार दे रही है अनुदान, घर बैठे होगा लाखों का मुनाफा!

admin

सर्दियों में जरूर करें इस सफेद चीज की खेती, सरकार दे रही है अनुदान, घर बैठे होगा लाखों का मुनाफा!

Garlic Farming: सर्दियों के साथ ही खेती-किसानी में भी बदलाव आ जाते हैं. फसलें बदल जाती हैं. खेती करनी की विधि भी अलग हो जाती है. इस दौरान अगर आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले लहसुन की खेती करें. लहसुन की डिमांड बाजार में सालभर रहती है. इसकी खेती कर किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं, जिसके चलते लहसुन की कीमतें आसमान छूने लगे हैं. सरकार किसानों को लहसुन की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई तरह की सुविधाएं और सब्सिडी भी  प्रदान कर रही है.

सर्दियों में जरूर करें लहसुन की खेती लहसुन की कीमतों में आई तेजी से यह साफ होता है कि अगर किसान सही समय पर लहसुन की खेती करें, तो वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.अगर आप लहसुन की खेती करना चाहते हैं, तो उद्यान विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार लखीमपुर जनपद में 40 हेक्टेयर में लहसुन की खेती करने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड

सरकार भी देगी अनुदान लखीमपुर जनपद में 40 हेक्टेयर की भूमि पर लहसुन की खेती किसानों द्वारा कराई जाएगी. किसानों को बीज के रूप में अनुदान दिया जाएगा. प्रशासन की ओर से लक्ष्य मिलने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर चयनित कर अनुदान बीज के रूप में दिया जाएगा.

कैसे मिलेगा लाभ इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को योजना के अंतर्गत विभागीय हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा. जिसका चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. यह जानकारी लखीमपुर जनपद के जिला  उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह द्वारा दी गई है. उन्होंने भी कहा कि किसान लहसुन की खेती कर लाखों कमा सकते हैं.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 09:59 IST

Source link