हाइलाइट्सयूपी उपचुनाव में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद बसपा के वोट को साधने में जुटे फूलपुर पहुंचे चंद्रशेखर ने बहुजन समाज से अपील की कि अब उन्हें मौका दें चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनके वोट बैंक को मायावती से कोई खतरा नहीं प्रयागराज. फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार करने प्रयागराज पहुंचे बिजनौर की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी ने मायावती के बहाने दलित वोट को साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज ने मायावती जी को बहुत मौके दिए. अब आजाद समाज पार्टी को मौका देने का समय है. बसपा सुप्रीमो से उनके वोट बैंक के खतरे पर चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती से उन्हें कोई खतरा नहीं है.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत बांट कर सिर्फ वोट लेना चाहती है. बीजेपी ऐसे नारों से जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अरहर की दाल से सस्ती दलित की जान और मसूर की दाल से सस्ती मुसलमान की जान है.
बीजेपी लोगों का दमन कर रही हैउन्होंने कहा कि प्रयागराज में तमाम बेरोजगार नौजवान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. बेरोजगारी युवाओं की कमर तोड़ रही है. पढ़ा लिखा नौजवान सड़कों पर घूम रहा और लाठियां से उसका स्वागत हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि सबको साथ लेकर आजाद समाज पार्टी को ताकत दी जाए. बीजेपी सरकार के बुलडोजर कार्रवाई और एनकाउंटर पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों का दमन कर रही है और इस अन्याय के खिलाफ आजाद समाज पार्टी लड़ सकती है.
बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की सियासत कर रही आजाद समाज पार्टी के मुखिया ने कहा कि यूपी में 7 साल से बीजेपी की सरकार है और केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि आस-पास के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है. आखिर ऐसे में किससे खतरा है, बीजेपी को यह लोगों को बताना चाहिए. चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में हिंदू-मुस्लिम करके बीजेपी को सियासत करनी है, लेकिन लोगों की परेशानियों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
मायावती से वोट बैंक को खतरा नहींवहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती से उनके वोट बैंक के खतरे के सवाल पर कहा कि उनसे हमें कोई खतरा नहीं है. वह मुझसे बड़ी है और मैं उनका सम्मान करता हूं. चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा है कि बहुजन समाज ने मायावती जी को बहुत मौके दिए. अब आजाद समाज पार्टी को मौका देने का समय है. चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि भाजपा भले ही बंटोगे तो कटोगे का नारा दे रही है, लेकिन दलित समाज कतई नहीं बंटेगा और उपचुनाव में एकजुट रहेगा. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी से जुड़ रहे हैं. इससे हमारी पार्टी की ताकत बढ़ रही है.
चंद्रशेखर ने दिया नया नाराचंद्रशेखर आजाद ने यह नारा दिया है कि हम पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हम साथ चलेंगे तभी देश तरक्की करेगा. सभी बुनियादी समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका नहीं होती तो बीजेपी सरकार अपने सारे झूठ और अपराधों को सही साबित कर देती. मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कई जगहों पर मीडिया भी सरकार को पूरा सहयोग करती है. उन्होंने कहा कि फतेहपुर में एक पत्रकार की घर में घुसकर हत्या कर दी जाती है, लेकिन इस मामले में सरकार और मीडिया दोनों चुप हैं. उन्होंने कहा कि वकीलों पर गाजियाबाद में लाठी चार्ज हुआ. अगर वकील और पत्रकार सुरक्षित नहीं रहेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है, वह केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी है.
पार्टी उपचुनाव गंभीरता से लड़ रही हैचंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयागराज बहुजन आंदोलन की सशक्त भूमि रही है. उन्होंने कहा कि फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी या इंडिया गठबंधन के जो प्रत्याशी हैं वह भी बहुजन आंदोलन से ही निकले हुए नेता हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज वह धरती है जिसने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं. उन्होंने कहा कि फूलपुर में आजाद समाज पार्टी ने संघर्ष किया है, जब किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारे थे. आजाद समाज पार्टी ने शाहिद अख्तर खान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था. उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही मैं यहां पर तीन-चार बैठकें कर ली थी और 2022 में जो कमी रह गई थी, 2024 में उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा होमवर्क फूलपुर चुनाव को लेकर पूरा हो गया है. बूथ कमेटी गठित हो गई है. बगैर संगठन के चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि या तो बीजेपी के पास बूथ स्तर तक का संगठन है या फिर आजाद समाज पार्टी इस चुनाव को गंभीरता से लड़ रही है. उन्होंने कहा कि मुकाबला जरूर कड़ा है, लेकिन जिस तरह से आजाद समाज पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही है, मुझे पूरा भरोसा है कि कमजोर वर्गों का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा.
उपचुनाव के परिणाम से सरकार पर असर नहींचंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उपचुनाव में मैं किसी भी राजनीतिक दल को छोटा नहीं कहूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ही तय करती है. हमारा मुकाबला खुद से है कि हम जितनी मेहनत करेंगे उतने अच्छे नतीजे आएंगे. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उपचुनाव से नहीं सरकार बन रही है और न गिरने जा रही है. लेकिन जनता के पास एक अच्छा मौका है कि बीजेपी की तानाशाही और हिटलर शाही को वोट की चोट से सबक सिखा सके. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव का असर 2027 के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है. कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक और जनता जिसे चाहेगी उसे ही आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि जिन्हें घमंड हो गया है उन्हें गिरना पड़ेगा.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा बवाल पर कही ये बात वहीं जम्मू कश्मीर में धारा 370 बहाल करने को लेकर विधानसभा में हुए हंगामे पर चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि वहां एलजी के हाथों में बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर के रहते अगर विधानसभा में बवाल हो रहा है तो इस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए. चंद्रशेखर आजाद ने आशंका जताई कि कहीं बीजेपी जम्मू कश्मीर के बहाने कोई प्रयोग तो नहीं कर रही है. क्योंकि बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने कहा कि देश में अगर कहीं से कोई आतंकवादी घुसने की कोशिश करे तो उसका सफाया किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि कहीं किसी दूसरी साजिश की ओर तो इशारा नहीं कर रही है. उन्होंने जम्मू कश्मीर सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. वहां पर कानून व्यवस्था बेहतर रहे और किसी तरह का अपराध ना बढ़े इसके लिए सरकार काम करें. लेकिन केंद्र सरकार को भी अपनी जिम्मेदारियां नहीं भूलनी चाहिए.
Tags: Assembly by election, Chandrashekhar Azad Ravan, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 06:31 IST