Bharat Kund Mahotsav :11000 महिलाओं ने किया सामूहिक दुरदुरिया पूजन, गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड

admin

Bharat Kund Mahotsav :11000 महिलाओं ने किया सामूहिक दुरदुरिया पूजन, गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड

अयोध्या: भगवान राम के अनुज योगीराज भरत की पावन धरती पर भरत कुंड महोत्सव का आगाज भरत सरोवर पर हुआ. भरत कुंड महोत्सव का आयोजन 7 नवंबर यानि आज से 13 नवंबर तक होगा. कार्यक्रम के पहले दिन 11 हजार सुहागिन महिलाओं ने एक साथ अवसान माता का व्रत रख नारी शक्ति वंदन का एक सशक्त संदेश दिया. 7 दिवसीय महोत्सव भारत के लोकप्रिय और प्रचलित सात पर्वों की थीम पर आधारित है. भरत कुंड महोत्सव के पहले दिन नारी सशक्तिकरण को समर्पित महोत्सव में 11 हजार महिलाओं सामूहिक दुरदुरिया पूजन किया,जिसमें अवसानी मैया से परिवार के साथ ही संपूर्ण देशवासियों की कुशलता की कामना की गई. इस दौरान 121 फीट की अगरबत्ती का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही.गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी 7 दिवसीय भरत कुंड महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमे 7 दिनों तक सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक संदेश पर आधारित कार्यक्रम हो रहे हैं. कार्यक्रम के पहले दिन बड़ी संख्या में नारी शक्ति ने प्रतिभाग करके नारी शक्ति के उत्थान और समाज में बराबरी की भूमिका निभाने का संदेश दिया. इस दौरान महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान रघुकुल फाउंडेशन के सहयोग से 121 फीट की अगरबत्ती का प्रज्वलन भी किया गया.11 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक दुरदुरिया पूजननेहा तिवारी ने बताया कि भरत कुंड महोत्सव में 11000 महिलाओं द्वारा सामूहिक दुरदुरिया पूजन का आयोजन किया गया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इतनी संख्या में महिला एकत्रित हुई ये हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. वहीं दूसरी तरफ शालिनी ने बताया कि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद भरत कुंड महोत्सव में पहली बार एक साथ 11000 महिलाओं ने पूजा आराधना किया बहुत अच्छा लगा.FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 19:29 IST

Source link