अयोध्या में जारी है डोनाल्ड ट्रंप की जीत का उत्सव…साधु-संतों में खुशी की लहर

admin

अयोध्या में जारी है डोनाल्ड ट्रंप की जीत का उत्सव...साधु-संतों में खुशी की लहर

अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की खुशी कम नहीं हो रही है. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप को 538 में से 295 सीटें मिली हैं, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत सकी. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से अभी तक अयोध्या में उत्साह कम नहीं हुआ है. आज अयोध्या के सबसे पुरानी छावनी तपस्वी जी की छावनी पर साधु-संतों ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य जी के नेतृत्व में साधु-संतों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुशी जाहिर की. इतना ही नहीं साधु-संतों ने कहा कि जिस तरह भारत में नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं उसी तरह अमेरिका में भी डोनाल्ड ट्रंप कार्य करेंगे. साथ ही दोनों देशों के संबंध भी मजबूत होंगे और आतंकवाद पर भी लगाम लगेगी.पीएम मोदी को मिला मजबूत साथीपीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर हम लोग धार्मिक अनुष्ठान कर रहे थे. अब अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बनने जा रहे हैं इसकी खुशी में हम लोग मिठाइयां बांट रहे हैं. दुनिया को आतंकवाद से बचाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को आना बहुत जरूरी था. डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के पुराने दोस्त रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी को एक मजबूत साथी की जरूरत थी.FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 20:34 IST

Source link