Chapions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुद्दा कई महीनों से तूल पकड़ रहा था. लेकिन टूर्नामेंट के करीब आते ही पाकिस्तान अब जिद छोड़ने को तैयार हो चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए बेताब था. लेकिन अब बोर्ड को झुकना पड़ गया है. सूत्रों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी भी एशिया कप की तरह ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित किया जा सकता है.
भारत सरकार ने नहीं दी अनुमति?
टीम इंडिया की पाकिस्तान यात्रा के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही मना कर दिया था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी पर बीसीसीआई ने भारत सरकार की अनुमति पर बात छोड़ दी थी. अब भारत सरकार ने राजनीतिक कारणों की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है. जिसके चलते पाकिस्तान अपनी जिद छोड़ने को तैयार हो गया है.
ये भी पढ़ें.. Virat Kohli: ‘नई शुरुआत के लिए उत्साहित हूं..’ विराट कोहली ने ‘नई टीम’ से मिलाया हाथ, खुद किया खुलासा
भारत दुबई या शारजाह में खेलेगा मैच
पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी न दे, लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा समायोजन किया जा सकता है. क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा.’
BCCI से पीसीबी की खास मांग
सूत्र ने आगे बताया, ‘PCB ने ICC के साथ उस संभावित कार्यक्रम पर चर्चा की है जो उन्होंने कुछ महीने पहले भेजा था और वह चाहता है कि 11 नवंबर को उसी कार्यक्रम की घोषणा की जाए. उसने ICC से कहा है कि चूंकि संशोधित बजट के साथ एक बैक-अप योजना पहले से ही मौजूद है, इसलिए मैचों का संभावित कार्यक्रम जारी करने में देरी करने का कोई मतलब नहीं है.’