गाजियाबाद में घर बनाने का मौका, हरनंदी पुरम टाउनशिप को लेकर यहां पहुंची प्राधिकरण की तैयारी

admin

गाजियाबाद में घर बनाने का मौका, हरनंदी पुरम टाउनशिप को लेकर यहां पहुंची प्राधिकरण की तैयारी

गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस महत्वाकांक्षी योजना में 521 हेक्टेयर भूमि पर विकास कार्य किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार और GDA बराबर का निवेश करेंगे.

टाउनशिप योजना को साकार करने की दिशा में GDA ने गांव मकरमतपुर-सिकरोड़ में 900 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा किया. यह प्रक्रिया आपसी सहमति के आधार पर संपन्न हुई है जिससे वहां सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके. यह सड़क 45 मीटर चौड़ी अजनारा सोसायटी रोड से ग्राम मकरमतपुर-सिकरोड़ होते हुए मोरटा से दिल्ली-मेरठ रोड को जोड़ेगी.

जीडीए सचिव का बयानगाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव, राजेश कुमार सिंह ने बताया कि योजना को धरातल पर लाने के लिए प्राधिकरण सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. उन्होंने किसानों से अपने खसरा संख्या और अन्य अभिलेख प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने की अपील की है.

राज्य सरकार और GDA का संयुक्त बजटइस योजना के तहत जमीन खरीद के लिए राज्य सरकार 50 प्रतिशत बजट उपलब्ध कराएगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत जीडीए अपने स्रोतों से लगाएगा. इससे योजना की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी होगी.

एलाइनमेंट की समस्या का समाधानयोजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए GDA ने 45 मीटर चौड़ी सड़क के एलाइनमेंट में आ रही समस्याओं का समाधान किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट की मदद से पुनर्नियोजन कराकर भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समाधान निकाला गया है. गाजियाबाद में हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के तहत घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 21:37 IST

Source link