लखनऊ में इस दिन से शुरू हो रहा है Book Festival, जानें कहां लगेगा और कब तक?

admin

लखनऊ में इस दिन से शुरू हो रहा है Book Festival, जानें कहां लगेगा और कब तक?

लखनऊ का गोमती रिवर फ्रंट इस समय टेंट और रोशनी से जगमगा रहा है, क्योंकि नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर पुस्तकों का विशाल मेला लगाया जा रहा है. लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का आगाज 9 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगा. इस पुस्तक महोत्सव का समय सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर रात 8:00 बजे तक होगा. आपको यह भी बता दें कि इस मेले में कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी यह निःशुल्क होगा.

प्रकाशक और कार्यक्रमों का आयोजनइस पुस्तक महोत्सव में लगभग एक हजार प्रकाशकों की पुस्तकें और इन किताबों के लेखक भी मौजूद होंगे. इस मेले में आने से आपको अपनी पसंदीदा किताब के साथ-साथ अपने प्रिय लेखक से भी मिलने का मौका मिलेगा. इसके अतिरिक्त, यहां कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के नाम पहले से तय हैं, जैसे किताब गली, बाल-मंडप, लेखकगंज, बाल फिल्म महोत्सव, रचनात्मक लेखन कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. खास बात यह है कि बाल फिल्म महोत्सव में बच्चों के लिए उनके बचपन पर आधारित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और रचनात्मक लेखन प्रतियोगितायहां के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमें अपनी संस्कृति से परिचित होने का भी अवसर मिलेगा. इस मेले में रचनात्मक लेखन की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें लोग अपनी लेखन शैली को दुनिया के सामने पेश कर सकेंगे. इन कार्यक्रमों के लिए यहां बड़े-बड़े मंच भी बनाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने या इस पुस्तक मेले को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आगमन तय माना जा रहा है. इस कार्यक्रम का सह-प्रायोजक उत्तर प्रदेश का टूरिज्म विभाग है.

माहौल में धमाल और लखनऊ के कलाकारइस प्रकार, हम यह कह सकते हैं कि पुस्तक मेले के साथ-साथ यहां भरपूर मस्ती भी आएगी. इस मेले में 13 नवंबर को शाम 6 बजे लखनऊ पर आधारित किस्से सुनाने के लिए लखनऊ के प्रसिद्ध कलाकार हिमांशु लखनउवा भी आ रहे हैं.
Tags: Local18, Lucknow city, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 20:40 IST

Source link