धीर राजपूत/फिरोजाबाद : गुमशुदा और बाल उपचारी के उचित संरक्षण के लिए बाल सुधार गृह तैयार किया जाता है. जिनमें बच्चों को रखा जाता है और उनकी देखभाल की जाती है. इसी को देखते हुए फिरोजाबाद के एक गांव में बाल सुधार गृह तैयार किया जाएगा. जहां बच्चों के रहने से लेकर उनके खेलकूद, शारीरिक शिक्षा और अन्य चीजों के लिए भवन तैयार किया जाएगा. इसके लिए करोड़ों रुपए का बजट पास हुआ है.बेडरूम, खेलकूद मैदान, शॉर्ट टर्म जिम समेत तैयार होंगी कई सुविधाएं फिरोजाबाद के जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि काफी समय से जिले में एक बाल सुधार गृह की मांग की जा रही थी. इसी को देखते हुए फिरोजाबाद के सांति गांव में एक बाल सुधार गृह तैयार किया जाएगा.इसके लिए गांव में स्थित महादेव मंदिर के रास्ते पर दशमलव पांच एकड़ भूमि पर इसका निर्माण होगा. इस बाल सुधार गृह के बनने से यहां बच्चों के लिए कई सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि जो बच्चे गुम हो जाते हैं या बाल अपचारी बच्चों को इस गृह में रखा जाएगा. इस बाल सुधार गृह में बच्चों के लिए 100 बेड का बेडरूम, खेलकूद का मैदान, शॉर्ट टर्म जिम कोर्स के अलावा अन्य कई सुविधाएं भी विकसित की जाएगी.सुहाग नगर में स्थित छोटा बाल सुधार गृहफिरोजाबाद के सांति गांव में मंदिर के पास इस बाल सुधार गृह का निर्माण यूपीपीसीएल कंपनी द्वारा किया जाएगा.इसके लिए लगभग 11.36 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है.जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.अभी फिलहाल शहर के सुहाग नगर में एक छोटी सी बिल्डिंग में इस बाल सुधार गृह का संचालन किया जा रहा है.जहां सुविधाएं भी बहुत कम है लेकिन इस नए बाल सुधार गृह के बनने से बच्चों के संरक्षण में काफ़ी मदद मिलेगी.FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:33 IST