अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है.अलग अलग जिलों में रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है. हालांकि अगले 5 दिनों तक यूपी के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा सकेगा. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जताया है. अनुमान है कि 12 नवंबर के बाद यूपी के तापमान में और गिरावट आ सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 नवंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है. 8, 9 और 10 नवंबर को मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. बताते चलें कि 10 नवंबर तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों के किसी जिले में घने कोहरे की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम
बताते चलें कि बुधवार को यूपी के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. मुजफ्फरनगर में बुधवार को सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं झांसी में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
नहीं दिखेगा घना कोहरा
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 से 28 घंटे तक यूपी के किसी भी जिले में घना कोहरा नहीं दिखाई देगा. इसके अलावा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव की उम्मीद फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है.
नोएडा में AQI 300 के पार
दिवाली से बिगड़ी यूपी के कई जिलों हवा अब भी जहरीली है. यहां खुले में सांस लेना भी मुश्किल है. आंकड़ों के अनुसार बुधवार को नोएडा में एयर क़्वालिटी इंडेक्स 316 दर्ज किया गया. वहीं गाजियाबाद में AQI का लेबल 326 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा यूपी के राजधानी लखनऊ के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में AQI का स्तर 213 तक पहुंच गया. जबकि शहरी क्षेत्र में AQI का स्तर 182 रिकॉर्ड हुआ.
Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 07:29 IST