Team India: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-A और भारत-A के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कई ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ इस अनौपचारिक टेस्ट मैच में भारत के एक स्टार बल्लेबाज की पोल खुल गई है. इस मैच में ये बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में इस बल्लेबाज को टीम इंडिया की Playing XI में मौका मिलना मुश्किल है.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले खुली इस बल्लेबाज की पोल
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ जारी इस अनौपचारिक टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. केएल राहुल इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने अपना शिकार बनाया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तेज और बाउंसी पिच पर केएल राहुल की तकनीक की पोल खुलकर रह गई. केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
टीम इंडिया की Playing XI में मौका मिलना मुश्किल
नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर भी सस्पेंस है. भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टेस्ट ओपनर बनाना चाहती है. हालांकि केएल राहुल की फॉर्म इतनी खराब है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले या दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के काबिल नजर नहीं आ रहे हैं. केएल राहुल को मौका देना टीम इंडिया के लिए जोखिम भरा फैसला हो सकता है. केएल राहुल को खुद अपनी बल्लेबाजी पर ही भरोसा नजर नहीं आ रहा है.
प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था
केएल राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. केएल राहुल ने इस मैच में 0 और 12 रन के स्कोर बनाए थे. इस मैच के बाद केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. इसके बावजूद केएल राहुल को भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टेस्ट ओपनर बनाना चाहती है. टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने अपनी आखिरी 5 पारियों में 16, 22*, 68, 0 और 12 रन के स्कोर बनाए हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए अभी तक 53 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 2981 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 8 शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं. केएल राहुल का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 199 रन है.