पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधान सभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और पूरे दमखम के साथ डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं. कुंदरकी से विधायक रहे जिया उर रहमान बर्क अब सांसद बन चुके हैं. ऐसे मे उपचुनाव के दौरान सपा और बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. वैसे तो कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी के उम्मीदवार को छोड़ कर बाक़ी सभी प्रत्याशी मुसलमान हैं और तुर्क बिरादरी से आते हैं वही बीजेपी ने एक बार फिर यहां से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया है.
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला बेहद रोचक है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. इसी बीच लोकल 18 की टीम इस कुंदरकी में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से विधानसभा चुनाव में उनके मुद्दे और रुझान जानने की कोशिश की.
मुस्लिम वोटर तय करते हैं हार-जीतकुंदरकी विधानसभा में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. यहां पर 60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी है. तो वहीं 30 फ़ीसदी से अधिक हिंदू है. संभल लोकसभा सीट में आने वाली कुंदरकी में 60% वोटर मुस्लिम हैं, जो हार-जीत तय करते हैं. सपा इस वोट बैंक को अपना मानते हुए इसे साधने में जुटी है. लेकिन इस बार हवा का रुख बदला हुआ दिख रहा है. यहां के मुस्लिम समाज का वोट बीजेपी की तरफ की शिफ्ट हो रहा है. जावेद हुसैन और इरशाद खान ने बताया कि हमारे विधानसभा में माहौल ठाकुर रामवीर सिंह की ओर जाता दिखाई दे रहा है. हमने बसपा, सपा के कैंडिडेट को लगातार देखा है. लेकिन इस बार हम लोग बदलाव चाहते हैं और हमारा समाज इस बार ठाकुर रामवीर सिंह को सपोर्ट कर रहा है . ठाकुर रामवीर सिंह बहुत अच्छे वोट से विजय हासिल कर हमारे विधानसभा में हमारे मुद्दों पर काम करेंगे.
मुस्लिम समुदाय कर रहा बीजेपी को सपोर्ट‘हम यह ना देखें की हिंदू-मुसलमान कौन है, अरे इसका पता लगाओ कि इंसान कौन है!. यह मंदिर-मस्जिदों के झगड़ों में ना उलझें, घर-घर जाकर पता लगाओ की परेशान कौन है!! यह शायरी स्थानीय निवासी इरशाद ने लोकेल 18 की टीम को सुनाई. इरशाद ने बताया कि ठाकुर रामवीर सिंह सभी धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलते हैं. कोई भी व्यक्ति उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचता है तो उसकी हर संभव मदद करते हैं. इसलिए इस बार मुस्लिम समुदाय ठाकुर रामवीर सिंह को सपोर्ट कर रहा है और बहुत जल्द ही इसका नतीजा उपचुनाव में दिख जाएगा.
Tags: Local18, Moradabad News, Public Opinion, UP Election, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 20:50 IST