हाइलाइट्सदिवाली पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब 4 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे राम मंदिर कार्तिक पूर्णिमा तक ऐसे ही भीड़ रहने की उम्मीद अयोध्या. अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली दीपावली धूमधाम के साथ मनाई गई. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। चार दिनों में लगभग 5 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. दीपावली के तीन दिन बाद भी भीड़ कम नहीं हुई. दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से पुलिस कर्मियों को भी कड़ा परिश्रम करना पड़ा और दर्शन पथ पर थोड़ी-थोड़ी देर में उन्हें रोकना पड़ा. आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह भर में लगभग 5 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने प्रभु राम के दरबार में हाजिरी लगाई है. इसके अलावा 4000 से अधिक विशिष्ट जन भी राम मंदिर में दर्शन को पहुंचे.रामलला के विराजमान होने के बाद ऐसा बहुत दिन बाद दिखा, जब कोई व्हीलचेयर पर बैठा वृद्ध या दिव्यांग श्रद्धालुओं को भी दर्शन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी. इन श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लेन होने के बावजूद भी भीड़ अधिक होने के कारण थोड़ी-थोड़ी देर तक के लिए इनको रुकना पड़ा. इतना ही नहीं आंकड़े की अगर बात करें तो दीपावली के चार दिनों के अंदर लगभग 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रभु राम के दरबार पहुंचे. इतना ही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट यह अनुमान लगा रहा है कि आगामी 14 कोसी और पंचकोशी की परिक्रमा में ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होगी. राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी तैयारी राम भक्तों के दर्शन के लिए पूरी भी कर ली है.अभी भीड़ ऐसी ही रहेगीराम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव ने बताया कि दीपावली के दौरान लगभग 5 दिनों में 30 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 1 नवंबर, 2 नवंबर और 3 नवंबर व 4 नवंबर तक 5 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने प्रभु राम के दरबार में हाजिरी लगाई. अन्नकूट महोत्सव के दिन एक लाख से ज्यादा राम भक्तों ने दर्शन किया. कार्तिक माह की पूर्णिमा तक यह भीड़ ऐसी ही रहेगी. इसी बीच 14 कोसी और पंचकोशी की परिक्रमा भी है इसमें भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर दी है.FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 06:41 IST