Big allegation on Controversy King Shakib Al Hasan this time England trapped him badly bowling action | ‘कंट्रोवर्सी किंग’ शाकिब अल हसन पर लगा बड़ा आरोप, इस बार इंग्लैंड ने बुरी तरह फंसाया

admin

Big allegation on Controversy King Shakib Al Hasan this time England trapped him badly bowling action | 'कंट्रोवर्सी किंग' शाकिब अल हसन पर लगा बड़ा आरोप, इस बार इंग्लैंड ने बुरी तरह फंसाया



Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन को रिव्यू करने के लिए कहा गया है. यह मामला तब आया जब काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायरों ने उनके एक्शन की वैधता पर चिंता जताई थी. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान 63 से अधिक ओवर फेंकने के बाद 37 वर्षीय ऑलराउंडर को अंपायर स्टीव ओ’शॉघनेसी और डेविड मिल्न्स ने रिपोर्ट किया था.
सरे की टीम से जुड़े हैं शाकिब
इस मैच के साथ शाकिब 2010-11 में वॉर्सेस्टरशायर के साथ अपने कार्यकाल के बाद पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में लौटे. वह एक कुछ दिनों के कॉन्ट्रैक्ट पर सरे की टीम में शामिल हुए. सरे की नजर लगातार तीसरे चैंपियनशिप खिताब पर है. इंग्लैंड के लिए उसके आठ खिलाड़ी टीम से अलग हो गए हैं. इस कारण सरे की टीम फिलहाल कमजोर हो गई है. शाकिब उन्हें मजबूती देने के लिए जुड़े हैं.
शाकिब नहीं दिला पाए जीत
सरे के दोनों मुख्य स्पिनर विल जैक्स और डैन लॉरेंस टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं. शाकिब के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सरे की टीम को जीत हासिल नहीं हुई. समरसेट ने 111 रन से मैच को अपने नाम कर लिया और सरे को कुछ समय के लिए खिताब जीतने से रोक दिया है. शाकिब ने इस मैच में 9 विकेट लिए. एक्शन के लिए अंपायरों ने मैच के दौरान उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बावजूद उनके एक्शन को संदिग्ध माना गया है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? रोहित शर्मा पर सुनील गावस्कर के इस बयान ने मचाई सनसनी
शाकिब अभी निलंबित नहीं
फिलहाल शाकिब को खेलने से निलंबित नहीं किया गया है. उनके एक्शन को अगले हफ्ते रिव्यू किया जाएगा. यह पहली बार है जब शाकिब के बॉलिंग गएक्शन की जांच उनके लंबे करियर में की गई है. दो दशकों में शाकिब ने वर्ल्ड क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की है. शाकिब ने 447 इंटरनेशनल मैचों में कुल 712 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 71 टेस्ट मैचों में 246 विकेट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों के लिए होगी ‘लड़ाई’, 20 करोड़ से ज्यादा की लग सकती है बोली
अधर में लटका इंटरनेशनल करियर
शाकिब का इंटरनेशनल क्रिकेट इस समय अधर में लटका हुआ है. सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. वह अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार में सांसद भी रह चुके हैं, जो जुलाई में छात्र आंदोलन के कारण गिर गई थी.



Source link