Virat Kohli Test Cricket Records: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं. वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 टेस्ट सीरीज में फेल हो गए. होमग्राउंड पर पिछली 10 पारियों में वह 21.3 के औसत से 192 रन ही बना पाए हैं. इसके बाद विराट की काफी आलोचना हो रही है. यहां तक कि कहा जा रहा है कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. हालांकि, कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से विराट की उपलब्धियों को कम नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपने दम पर कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है. कोहली मंगलवार (5 नवंबर) को 36 साल के हो गए. यह जन्मदिन उनके लिए खुशियां लेकर तो नहीं आया है, लेकिन उनके पास इस महीने के अंत में कमाल दिखा सकते हैं.
बखिया उधेड़ने में माहिर विराट
विराट भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. वहां उनके पास फॉर्म में वापसी का सुनहरा मौका होगा. कोहली ने अपने 13 साल के करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने दुनिया के बड़े से बड़े बॉलर्स की बखिया उधेड़ी है. उन्होंने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में यादगार पारी खेली थी. उसके बाद से वह अपने पुराने अवतार में नहीं दिखे हैं. अब विराट के सामने ऑस्ट्रेलिया में आलोचकों की आवाज को बंद करने की चुनौती है.
7 देशों के खिलाफ बरसाए रन
कोहली के टेस्ट करियर को देखें तो उन्हें 7 देशों के खिलाफ खेलने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने हर टीम की जमकर धुनाई की है. 7 में से 6 टीमों के खिलाफ उनका औसत 40 से ज्यादा का रहा है. यहां तक कि 2 टीमों के खिलाफ तो उन्होंने 50 से भी ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. उनकी पसंदीदा टीमों में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. कंगारूओं के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर बोला है.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Virat Kohli: ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली के इन 5 रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! दूर-दूर तक कोई नहीं
टेस्ट में 7 टीमों के खिलाफ विराट का ऐसा है प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया: कंगारूओं के खिलाफ कोहली ने 2011 से लेकर अब तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 47.48 का रहा है. विराट ने 2042 रन बनाए हैं. उनके खाते में 8 शतक और 5 अर्धशतक हैं. कोहली का हाईएस्ट स्कोर 186 रन है. अगर ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 13 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 8 में से 6 शतक उसके ही मैदान पर लगाए हैं. इससे उनके वर्चस्व को समझा जा सकता है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. पिछली बार वह सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे. उसके बाद वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट आए थे.
बांग्लादेश: इस पड़ोसी देश के खिलाफ भी विराट का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने 2015 से अब तक 8 टेस्ट मैचों में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतकीय पारियां खेली हैं. हालांकि, इस बार होमग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ फेल हो गए. वह 6, 17, 47 और नाबाद 29 रन की पारी ही खेल सके.
इंग्लैंड: विराट ने अपने करियर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले हैं. 28 टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं. अंग्रेजों के खिलाफ विराट के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.
न्यूजीलैंड: कीवियों के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में सिर्फ 93 रन बनाने वाले विराट आलोचकों के निशाने पर हैं. 3 मैचों की 6 पारियों में उनका औसत सिर्फ 15.50 का रहा है. भारत की हार में उनका फेल होना एक बड़ा कारण है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका ओवरऑल रिकॉर्ड भी खराब हुआ है. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 2012 से अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 38.36 की औसत से 959 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 शतक और 4 अर्धशतक है. न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ विराट का औसत 40 से कम है.
ये भी पढ़ें: India Test Captain: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टेस्ट में कप्तान? दिग्गज क्रिकेटर ने लिया चौंकाने वाला नाम
साउथ अफ्रीका: विराट का औसत साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार रहा है. उन्होंने 2013 से 2014 तक 16 मैचों की 28 पारियों में 1408 रन बनाए हैं. कोहली का औसत 54.15 का रहा है. उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक हैं. साउथ अफ्रीका टेस्ट में उन दो टीमों में शामिल है, जिसके खिलाफ विराट का औसत 50 से ज्यादा का है. टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 254 रन इसी टीम के खिलाफ बना था.
श्रीलंका: पड़ोसी देश के खिलाफ विराट ने जमकर रन बनाए हैं. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 67.81 की औसत से 1085 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर 243 रन है.
वेस्टइंडीज: विराट ने इस टीम के खिलाफ 16 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 48.52 की औसत से 1019 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. विंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में अपना पिछला टेस्ट शतक लगाया है. विराट ने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 121 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से वह 14 टेस्ट पारियों में शतक नहीं लगा पाए हैं.