प्रयागराज: जैसा कि लोग मानते हैं कि दीपावली के बाद उत्तर भारत में ठंड पड़नी शुरू हो जाती है. इसका असर देखने को मिलने लगा है. सुबह में जहां कोहरा दिखने लगे हैं. वहीं, प्रयागराज में ठंड ने दस्तक दे दिए हैं. पहली बार प्रयागराज के न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे सुबह के समय ठंड ने अपना असर दिखाई दिया. बात की जाए दिन का अधिकतम तापमान की तो वह 33 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान पहुंचा 17 डिग्री
वहीं, पूरे अक्टूबर महीने में प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, लेकिन आज 17 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान आ गया. इस प्रकार दीपावली के बाद 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखने को मिली है. प्रयागराज में आज के मौसम में भारतीय मौसम विभाग के अनुसार स्वच्छ आकाश के बीच दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
ठंड में हुआ इजाफा
वहीं, प्रयागराज के आसपास जिलों की बात करें, तो कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में भी आसपास तापमान बना रहेगा, लेकिन इन जिलों में सुबह के समय ठंडी में इजाफा देखने को मिल सकती है. इन जिलों में घाना कोहरा छाए होने की संभावना अधिक है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दीपावली के बाद प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी की वजह से अचानक कोहरा छा गया है.ठंड दे रही है दस्तकदीपावली के बाद प्रयागराज के मौसम ने करवट लिए हैं. जहां तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक का गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है. स्थानीय निवासी सुधांशु बताते हैं कि अब सुबह में मॉर्निंग वॉक करते समय ठंड महसूस होने लगी है, जिसके चलते मोटे कपड़े पहन के आना पड़ रहा है.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP WeatherFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 07:28 IST