India vs Australia Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 25 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ. इस हार में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन प्रमुख कारण रहा. खासकर विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वह मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए.
सीनियर खिलाड़ियों का शर्मनाक प्रदर्शन
भारत की खराब फुटवर्क ने न्यूजीलैंड को स्पिन-फ्रेंडली पिच का फायदा उठाने का मौका दिया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने बताया कि कैसे पिछले सीजन में भारतीय बल्लेबाज चुनौतीपूर्ण पिचों पर सटीक फुटवर्क के कारण अच्छा प्रदर्शन करते थे. हालांकि, इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते नजर आए. चैपल ने कोहली के खराब फॉर्म के लिए उनकी अनिश्चित फुटवर्क को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: भारत की शर्मनाक हार के तुरंत बाद इस प्लेयर ने लिया संन्यास, आईपीएल में भी नहीं दिखेगा जलवा
इयान चैपल ने क्या कहा?
चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, ”स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पहली पारी में आउट होना भारत की अनिश्चित फुटवर्क का एक आदर्श उदाहरण है. कोहली को सैंटनर ने अपनी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया गया. अगर बल्लेबाज थोड़ा सा भी आगे बढ़ता तो वह गेंद को खेल सकता था. हालांकि, कोहली के अनिश्चित फुटवर्क के बजाय उनकी शॉट चयन की आलोचना की गई.”
ये भी पढ़ें: रोहित और विराट ही नहीं…गौतम गंभीर के खिलाफ भी होगा एक्शन! BCCI ने चलाया आखिरी तीर
कैसे होगी दिग्गजों की वापसी?
यह शर्मनाक सीरीज हार भारत के उम्रदराज बल्लेबाजी कोर के लिए चिंताजनक संकेत है. कोहली और रोहित पूरी सीरीज में संघर्ष करते रहे. रोहित पिछले पांच मैचों में केवल 133 रन बना सके, उनका औसत 13.3 का निराशाजनक रहा. दूसरी ओर, कोहली ने 21.3 के औसत से 192 रन बनाए. रोहित का स्कोर क्रमश: 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11 रहा है. खराब फॉर्म में चल रहे हिटमैन के लिए वापसी आसान नहीं होगी. विराट की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 मैचों की 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक और 4 अर्धशतक हैं. उनके रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि होमग्राउंड पर फेल होने के बाद भी वह ऑस्ट्रेलिया में तहलका मचा सकते हैं.