AUS vs PAK 1st ODI Babar Azam Fails To Redeem Lost Honour As Adam Zampa Castles Him Social Media Reaction | AUS vs PAK ODI: कमबैक मैच में बाबर आजम की निकली हवा, एडम जम्पा ने कर दिया चारों खाने चित, लोगों ने उड़ाया मजाक

admin

AUS vs PAK 1st ODI Babar Azam Fails To Redeem Lost Honour As Adam Zampa Castles Him Social Media Reaction | AUS vs PAK ODI: कमबैक मैच में बाबर आजम की निकली हवा, एडम जम्पा ने कर दिया चारों खाने चित, लोगों ने उड़ाया मजाक



Australia vs Pakistan Babar Azam Adam Zampa: इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तानी टीम से बाहर किए गए बाबर आजम की वापसी यादगार नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वह 37 रन बनाकर आउट हो गए. 44 बॉल की पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए. बाबर के आउट होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया.
ओपनर्स हो गए फेल
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला सही साबित हुआ. पाकिस्तान ने शुरुआत में ही दो विकेट गंवा दिए. अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब जल्दी आउट हो गए. दो विकेट गिरने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की. बाबर शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन वह फिफ्टी नहीं लगा पाए. उन्हें एडम जम्पा ने अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: महान बल्लेबाज ने बता दी विराट कोहली की खामी, ऑस्ट्रेलिया में की ऐसी गलती तो हो जाएगा बेड़ा गर्क
जम्पा ने बाबर को ऐसे बनाया अपना शिकार
18वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आउट हो गए. जम्पा की गेंद में ज्यादा उछाल नहीं थी. बाबर गेंद की ऊंचाई को नहीं भांप पाए. उनकी गेंद ने ऑफ-स्टंप को हिट किया. वह गेंद से हैरान रह गए और फिर एक नई बहस छिड़ गई कि क्या बाबर बैकफुट पर जाने के बजाय फ्रंटफुट पर इस गेंद को खेल सकते थे. उनकी वापसी को बाबर ने यादगार नहीं बनने दिया. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद बाबर के लिए यह सीरीज खुद को साबित करने का मौका है.
 
Batting average of some players at the MCG:
Virat Kohli: 54.71Rohit Sharma: 45.90R Jadeja: 23.20R Ashwin: 22.20
Babar Azam: 21.37
Luckily Babar has the best PR team #AUSvPAK pic.twitter.com/mUztFhUPUv
— Johns (@JohnyBravo183) November 4, 2024

Zimbabarsons in every match when king of nepal scoring Below 50 scores#BabarAzam #PAKvsAUS https://t.co/OBr6dEEElE pic.twitter.com/q310VWY1vq
— Walter Black  (@WalterB657516) November 4, 2024

I think Babar Azam should try to play domestic Cricket  due to his inform batting…He failure is ongoing…He is not making a good score and almost Pakistan’s batting more than 50+ depend only just Babar Azam . pic.twitter.com/MUxzPDmUSw
— Moin Khan (@MoinKha71711786) November 4, 2024

pic.twitter.com/BVgOElMvpA
— viratgoback (@viratgoback) November 4, 2024
 
ये भी पढ़ें: ​भारत की शर्मनाक हार के तुरंत बाद इस प्लेयर ने लिया संन्यास, आईपीएल में भी नहीं दिखेगा जलवा
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
पाकिस्तान के लिए इस मैच में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. अच्छी शुरुआत के बाद रिजवान और बाबर ने अपने विकेट गंवा दिए. ओपनर अब्दुल्ला शफीक 12, सैम अयूब 1 और कामरान गुलाम 5 रन बनाकर आउट हुए. बाबर 37 और रिजवान 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्नश लाबुशेन की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंगलिश ने रिजवान का कैच लिया. रिजवान ने 71 गेंद की पारी में 2 चौके लगाए. उन्होंने एक छक्का भी लगाया. उपकप्तान आगा सलमान 12, इरफान खान 22 और शाहीन अफरीदी ने 24 रन बनाए. आखिरी में नसीम शाह ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर पागकिस्तान को 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 39 गेंद पर 40 रन बनाए. इस दौरान एक चौका और 4 छक्के लगाए. पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 203 रन पर सिमट गई. मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. पैट कमिंस और एडम जम्पा को 2-2 सफलता मिली.




Source link